अभिषेक झा,ब्यूरो चीफ
पटना : बिहार में सुलगते राजनीतिक विवादों के बीच बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर जमकर हमला बोला . बीजेपी नेता ने सीएम नीतीश कुमार की समाधान यात्रा को टाइम पास यात्रा बताया. कहा कि कहीं भी इस यात्रा में लोगों से बात नहीं कर रहे हैं ना ही मीडिया के सामने अपनी बात रख रहे हैं. केंद्रीय योजनाओं के क्या हालात हैं उस पर कोई चर्चा नहीं हो रही है. उपमुख्यमंत्री और मुख्यमंत्री बिहार की समस्याओं को बढ़ाने का काम कर रहे हैं.
सुशासन में किसान त्रस्त है
सिर्फ इतना ही नहीं संजय जायसवाल ने किसानों के मुद्दों को उठाते हुए कहा कि बिहार में किसान यूरिया की किल्लत से परेशान हैं. इस विषय पर बिहार सरकार के मंत्री गलत बयानबाजी कर रहे हैं. मैं अगर गलत बोल रहा हूं तो मुझ पर सरकार FIR दर्ज करे. हमने तेरह लाख 80 हजार बोरा यूरिया बिहार में उपलब्ध कराया है. तो कैसे किसानों को नहीं मिल रहा है यूरिया. सातवें चरण की बहाली के लिए बिहार के युवाओं की उम्मीद है तेजस्वी यादव से. सरकार शिक्षकों की बहाली की बात नहीं कर रही है . बिहार में प्रश्न पत्र लीक होता है पूरे देश में कहीं भी प्रश्न पत्र लीक होता है उसका जड़ नालंदा से जुड़ा होता है.
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष संजय जयसवाल का प्रेस कॉन्फ्रेंस. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के समाधान यात्रा को समय पास यात्रा कहा गया है.यात्रा में लोगों से बात नहीं कर रहे हैं.ना ही मीडिया के सामने अपनी बात रख रहे.केंद्रीय योजनाओं के क्या हालात हैं उस पर कोई चर्चा नहीं हो रही है. pic.twitter.com/VqwT2Up7fb
— THEBHARATNOW (@thebharatnow) January 10, 2023
नीतीश कुमार का हाल भी इंदिरा गांधी की तरह होगा
उत्तर प्रदेश में प्रश्न पत्र लीक हुआ उसके आरोपियों पर कार्रवाई करते हुए वहां के मुख्यमंत्री ने उनके घरों पर बुलडोजर चलाने का आदेश दिया है. वहीं बिहार में कई पत्र लीक मामले के आरोपी पकड़े तक नहीं गए. उस पर क्या कार्रवाई हुई. बिहार में कुछ भी समाधान नहीं हो रहा है. मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री पर्यटक बनकर बिहार का भ्रमण कर रहे हैं. बिहार के छात्रों के भविष्य की चिंता करें. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार समाधान यात्रा के नाम पर नाटक बंद करें. इंदिरा गांधी के खिलाफ बिहार की जनता ने आंदोलन किया और सत्ता परिवर्तन कर दिया नीतीश कुमार का भी यही हाल होगा. मदरसा में डिग्री कॉलेज खोलने पर संजय जयसवाल ने कहा कि पहले से जो कॉलेज खुले हुए हैं उनमें प्रोफेसरों की कमी है पहले उसे पूरा करें.
‘यात्रा के नाम पर नाटक हो रहा है’
इस तरह की यात्रा निकाल कर सरकार सिर्फ नाटक करने का काम कर रही है. केंद्रीय योजनाओं की विरोधी है बिहार सरकार. राष्ट्रीय जलमार्ग, राष्ट्रीय राजमार्ग या हवाई अड्डे बनाने की योजना पर बिहार सरकार इसमें सहयोग नहीं करती. बिहार के बराबर कई राज्य थे जो आज विकसित राज्य हो चुके हैं उदाहरण उड़ीसा जैसे राज्य है. बिहार में फिर से पहले का शासन काल शुरू हो चुका है. ललन सिंह जल संसाधन मंत्री रह चुके हैं मगर अपने संसदीय क्षेत्र टाल के इलाके में जल जमाव की समस्या को ठीक नहीं कर पाए . 90 के दशक में जो हालत थी वही हालत बिहार में चाचा भतीजे की जोड़ी फिर कर रही है . भारत जोड़ो यात्रा पर संजय जायसवाल ने कहा कि भारत जोड़ो यात्रा नहीं विश्व भ्रमण यात्रा पर हैं. राहुल गांधी 2014 में प्रधानमंत्री नहीं बनने की खीज निकाल रहे हैं इस यात्रा में . कांग्रेस 50 सीटों के आंकड़े पर फिर से नहीं पहुंच पाएगी 2024 के चुनाव में.