Sunday, February 23, 2025

दिल्ली में बीजेपी के घोषणापत्र में खुला वादों का पिटारा, कैश,गैस और फ्री योजनाओं का ऐलान

Bjp Sankalp Patra : दिल्ली में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए शुक्रवार को भाजपा ने अपना घोषणापत्र/ संकल्प पत्र जारी कर दिया है. इस संकल्पपत्र में पार्टी ने दिल्ली के हर वर्ग, महिलाओं से लेकर बुजुर्गो तक के लिए मुफ्त योजनाओं को आगे बढ़ाने का ऐलान किया है.

Bjp Sankalp Patra :  पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने जारी किया संकल्प-पत्र

दिल्ली में जारी संकल्पपत्र में पार्टी ने सबसे पहले महिलाओं के लिए समृद्धि योजना का ऐलान किया है.भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने संकल्प पत्र जारी करते हुए कहा कि अगर  हमारी सरकार बनी तो नई सरकार महिला समृद्धि योजना के तहत प्रदेश की महिलाओं को सहायता राशि के तौर पर  हर महीने 2,500 रुपये देगी. साथ ही दिल्ली में लागू सभी जनकल्याण योजनाएं भी जारी रहेंगी.

आयुष्मान योजना को बढ़ा कर 10 लाख करेंगे – जेपी नड्डा 

जेपी नड्डा ने कहा उन्होंने कहा कि भाजपा की सरकार आई तो दिल्ली में आयुष्मान भारत योजना को 5 लाख की राशि में और 5 लाख रुपये जोड़ा जाएगा. इसी तरह से  प्रधानमंत्री वय वंदन योजना की राशि 10 लाख रुपये कर दिया जायेगा.

जेपी नड्डा ने दिल्ली में जारी फ्री बिजली-पानी,फ्री बस यात्रा योजनाओं के बारे में जनता से वादा किया है कि ये योजनाएं पहले की ही तरह जारी रहेंगी. बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने घोषणा पत्र के कहा कि बीजेपी दिल्ली में जन कल्याण की सभी योजनाओं को बरकरार रखेगी.

महिलाओं को समृद्धि योजना के तहत जहां 25 सौ रुपये की राशि मिलेगी ,वहीं गरीब परिवारों को एलपीजी के सिलेंडर पर 500 रुपये की सब्सिडी मिलेगी, इसके साथ ही होली और दिवाली मके मौके पर एक-एक गैस सिलेंडर फ्री मिलेगा.

भाजपा ने अपने घोषणा पत्र में बुजर्गो पर खास ध्यान दिया है. 60 से 70 वर्ष के बुजुर्गों से उनकी पेंशन राशि  को 2,000 रुपये से बढ़ाकर, 2,500 करने का वादा किया गया है. वहीं 70 साल से  ऊपर के बुजुर्गों, विधवाओं, दिव्यांगों जनों कीपेंशन 2,500 से बढ़ाकर 3,000 करन की बात कही गई है.

दिल्ली में विधानसभा चुनाव के लिए 5 फरवरी को मतदान होगा. भाजपा ने अपना घोषणा पत्राजारी करके आम आदमी पार्टी से बढ़त ले ली है. आम आदमी पार्टी और कांग्रेस ने अभी अपना घोषणा पत्र जारी नहीं किया है. हलांकि आप और कांग्रेस पार्टी लगातार अपनी जनसभाओं में दिल्ली की जनता से बड़े बड़े वादे कर रहे हैं.

आम आदमी पार्टी ने जहां फ्री बिजली, पानी और महिलाओं के लिए फ्री बस यात्रा को बरकरार रखते हुए महिलाओं, पुजारियों और ग्रंथियों को 18 हजार रुपये और महिलाओं को 2,100 रुपये प्रति महीने देने का वादा किया है. वहीं कांग्रेस पार्टी ने  अपने सभाओं में कह रही है कि अगर उनकी सरकार आती  तो वो दिल्ली की महिलाओं को हर महीने 2500 रुपये देगें.साथ ही फ्री बिजली-पानी और बस यात्रा की मौजूदा योजनाओं को कायम रखा जाएगा.यानी अब दिल्ली की जनता किसी को भी वोट दें उनके दोनों हाथों मे लड्डू आने वाला है.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news