Monday, December 23, 2024

जदयू हम गरीब बिहारियों की नाव है,इसमें छेद ना करें- रामेश्वर महतो

पटना : अभिषेक झा, ब्यूरोचीफ पटना

बिहर में जनता दल यूनाइडेट में अंदरुनी खींचतान जारी है. उपेंद्र कुशवाहा के बाद उनके करीबी और जेडीयू MLC रामेश्वर महतो ने अब जेडीयू कोटे से मंत्री अशोक चौधरी के खिलाफ मोर्चा खोला है.रामेश्वर महतो लगातार अशोक चौधरी पर निशाना साध रहे हैं. रामेश्वर महतो ने अशोक चौधरी पर अवसरवादी होने का आरोप लगाते हुए लंबा चौड़ा वक्तव्य दिया है .

रामेश्वर महतो ने सोशल मीडिया पर लिखा लेख

जेडीयू MLC रामेश्वर महतो का कहना है कि अशोक चौधरी जेडीयू (JDU) को अंदर से कमजोर कर रहे हैं.रामेश्वर महतो ने सोशल मीडिया पर एक लेख लिखा है जिसमें सीधे सीधे अशोक चौधरी पर आरोप लगाये हैं.महतो ने लिखा है…

“माननीय मंत्री अशोक चौधरी जी, आपके लिए कई दरवाजे हैं और हर दरवाजे के दरबान से आपकी ‘सेंटिग’ हैं.आप जहां चाहेंगे और जिस समय चाहेंगे, किसी भी रंगा का चादर ओढ़ लेंगे. आपको किसी की चिंता तो है नहीं. न पार्टी की, न संग चलने वालों की. जैसे आपने अपने मंत्री बने रहने के लिए या मंत्री बनने के लिए पूर्व एमएलसी  दिलीप चौधरी जी, पूर्व एमएलसी  रामचंद्र भारती जी, पूर्व एमएलसी  राजेश राम जी और स्वर्गीय भाई तनवीर अख्तर जी का इस्तेमाल तो किया लेकिन उनको बर्बाद भी कर दिया.आप उसी तरह अपने फायदे के लिए जदयू को कमजोर कर रहे हैं.

माननीय मंत्री श्री अशोक चौधरी जी, आप कहते हैं कि मैं 34 साल की उम्र से ही मंत्री हूं. आपके ‘लक्षण’ तो इतने अच्छे हैं कि आपको पैदा होते ही मंत्री बन जाना चाहिए था.जदयू तो हम गरीब बिहारियों की नाव है. इसमें छेद ना करें और हम पिछड़ा, अतिपिछड़ा, दलित, महादलित और अल्पसंख्यक लोगों को बख्श दें.

रामेश्वर महतो  के बयान से एक बार फिर से जेडीयू के अंदर चल रही खींचतान खुले में आ गई हैं. उपेंद्र कुशवाहा को तो पार्टी ने बाहर जाने की सलाह दे ही रखी है, अब देखना होगा कि कुशवाहा के सहयोगी रामेश्वर महतो को लेकर सीएम नीतीश कुमार क्या करते हैं ?

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news