Wednesday, May 15, 2024

Bihar Heatwave : बिहार में हीटवेव का कहर,ऑरेंज एलर्ट जारी, इन इलाकों बारिश के आसार

Bihar Heatwave पूरे उत्तर भारत में गर्मी का प्रचंड रुप देखने के लिए मिल रहा है. बिहार में लगातार गर्म हवा और लू के थपेड़ों ने सामान्य लोगों का जीवन अस्तव्यस्त कर रखा है. गर्मी का सितम ऐसा कि लोग सड़कों पर चलने तक से कतरा रहे हैं. पटना मौसम विभाग के मुताबिक फिलहाल इस भीषण गर्मी से राहत मिलने की भी कोई उम्मीद नहीं है. मौसम विभाग के मुताबिक सोमवार यानी 29 अप्रैल से मौसम और अधिक गर्म होने जा रहा है.

Bihar Heatwave orange alert
Bihar Heatwave orange alert

Bihar Heatwave शनिवार को हर घंटे 1 डिग्री बढ़ा तापमान 

मौसम विभाग के मुताबिक शनिवार को आलम ये रहा है सूर्योदय के साथ ही हर घंटे एक डिग्री तापमान में बढ़ोतरी हुई. शनिवार सुबह 6 बजे का तापमान 30 से 31 डिग्री था, जो 10 बजते बजते 35 डिग्री तक पहुंच गया.  1 बजे के आस पास तापमान 39 डिग्री रहा तो  दोपहर 2 बजे 40 डिग्री और 3 बजे 41.6 डिग्री दर्ज किया गया. शाम होने तक भी तापमान में राहत नहीं मिली. शाम 4.30 बजे के करीब तापमान 42 डिग्री से ज्यादा रिकार्ड किया गया.  वहीं सूरज ढलने के बाद भी तापमान 37-38 डिग्री के आसपास बना रहा.

पटना मौसम विभाग ने जारी किया लू एलर्ट

शनिवार को शेखपुर में तापमान 44.4 डिग्री दर्ज किया गया, जो राज्य में सबसे ज्यादा है. पटना में भी गर्मी से लोगों का बुरा हाल रहा. तापमान 41.4 डिग्री तक पहुंच गया.  पटना मौसम विभाग ने 29 अप्रैल को हीट वेव और सिवियर हीटवेव का एलर्ट जारी किया है . पटना , दरभंगा, मोतिहारी, बांका, शेखपुरा, जमुई गोपालगंज  और खगड़िया, भागलपुर पूर्णिया औरंगाबाद  के लिए रेंज एलर्ट जारी किया गया है.

सीमांचल में बारिश के आसार

लू के गर्म थपेड़ों के बीच कुछ जिलों में राज्य के कुछ जिलों में बारिश के भी आसार हैं. बारिश के बाद गर्मी से थोड़ी राहत मिल सकती है. मौसम विभाग के मुताबिक असम और छत्तीसगढ़ के उपरी हिस्सों में चक्रवाती हवाओं के कारण बन रहे दवाब से बिहार के  सीमांचल के जिलों अररिया,किशनगंज, पूर्णिया , मधेपुरा और  सहरसा के इलाकों में बारिश हो सकती है.

Latest news

Related news