Monday, December 23, 2024

बिहार NDA में सीट शेयरिंग से पहले केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे का बड़ा बयान, बक्सर सीट पर चुनाव लड़ने की है तैयारी

Ashwini Kumar Choubey: लोकसभा चुनाव को लेकर कभी भी आधिकारिक घोषणा हो सकती है. इसको देखते हुए सभी दलों की ओर से अपने उम्मीदवारों को उतारने का काम भी शुरू हो चुका है. सत्ताधारी बीजेपी अपने 195 उम्मीदवारों का ऐलान पहले ही कर चुकी है और कहा जा रहा है कि पार्टी अपनी दूसरी लिस्ट भी जल्दी जारी कर सकती है.

Ashwini Kumar Choubey
Ashwini Kumar Choubey

बिहार में लोकसभा चुनाव को लेकर सीटों का बंटवारा और प्रत्याशियों का नाम की घोषणा नहीं हुई है, लेकिन बिहार में चुनाव लड़ने को लेकर कई प्रत्याशियों ने अपनी दावेदारी मजबूत कर ली है. इसी कड़ी के तहत बक्सर पहुंचे केंद्रीय राज्य मंत्री अश्वनी कुमार चौबे भी बक्सर लोकसभा सीट पर चुनाव लड़ने को लेकर अपनी दावेदारी पेश कर रहे हैं. उन्होंने मीडिया के सवालों पर कहा कि बक्सर से चुनाव लड़ने को लेकर कोई असमंजस नहीं है. राम जी और केदारनाथ की कृपा रही तो मैं बक्सर का सेवक हूं और सेवक रहूंगा. इसकी चिंता कोई ना करें.

यह भी पढ़ें – मुख्यमंत्री कर्पूरी ठाकुर को भारत रत्न मिलने पर Ashwini Kumar Choubey ने जाहिर की ख़ुशी

केंद्रीय मंत्री के इस बयान से पार्टी की मुसीबत बढ़ती नजर आ रही हैं. केंद्रीय राज्य मंत्री अश्वनी कुमार चौबे को देख पार्टी के और सांसद भी अपनी सीटों पर दावेदारी पेश कर सकते हैं. जिससे NDA गठबंधन के लिए उम्मीदवारों को मनाना मुश्किल हो सकता है.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news