Tuesday, December 24, 2024

MCD चुनाव से पहले बीजेपी पर फूटा जैनियों का गुस्सा, सड़क पर उतरा जैन समाज

दिल्ली में MCD चुनाव से पहले ही बवाल शुरू हो चुका है. पार्टियों के खिलाफ जनविरोध की तस्वीरें सामने आ रही हैं. इसी कड़ी में 13 नवंबर 2022 को शंकर नगर जैन समाज ने BJP के खिलाफ इकठ्ठा होकर विरोध का फैसला किया है. जैन समाज का कहना है कि दिल्ली MCD चुनाव की 250 सीटों में से बीजेपी की तरफ से उन्हे मात्र एक टिकट मिली है . जब की आम आदमी पार्टी ने जैन समाज के लोगों को पाँच टिकट दी हैं.

ऐसे में जैन समाज भाजपा के इस रवैये से निराश है और खुद को अपमानित महसूस कर रहे हैं. मात्र आधे घंटे की कॉल पर लगभग 150-200 जैनी समाज से जुड़े.  लोग इस विरोध प्रदर्शन की मीटिंग में उपस्थित हुए और समाज के प्रतिनिधियों नें अपने विचार रखे जिसमें निष्कर्ष यह निकला कि MCD चुनाव 2022 में पूरी दिल्ली का जैन समाज बीजेपी का बॉयकाट करेगा.

ये मुहीम आज शान से तेज हो जायेगी. जैनियों के विरोध प्रदर्शन में भाजपा को यह सन्देश देने का काम किया जाएगा कि जैनियों की विनम्रता को मूर्खता न समझा जाये.
मिली जानकारी के मुताबिक ये सभा कवि सत्येन्द्र जैन ‘सरस’ के मार्ग दर्शन पर की जा रही है . वहीँ मुहीम में मुख्य वक्ताओं में सुरेन्द्र पाल जैन संरक्षक यमुनापार जैन समाज, संजय जैन ‘विश्व जैन संगठन’, राजीव जैन, कल्पना जैन,दीपिका जैन, सौरभ जैन ‘जैन मंच’ विपुल जैन ‘मीनू’ महेश जैन मंत्री जैन समाज, अशोक जैन महामंत्री जैन समाज आदि लोगों ने सम्बोधित किया.

अब देखना होगा कि ये विरोध प्रदर्शन दिल्ली निकाय चुनाव में बीजेपी के लिए कितनी मुश्किलें खड़ी करता है

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news