देश के 77वें स्वतंत्रता दिवस से पहले बीजेपी ने हर घर तिरंगा रैली (BJP TIRANGA RALLY )का शुभारंभ किया. इस रैली का आयोजन संसकृति मंत्रालय ने किया है. शुभारंभ दिल्ली के प्रगति मैदान से किया गया. उपराष्ट्रपति जगदीप धनकड़ ने रैली (BJP TIRANGA RALLY )को हरी झंडी दिखा कर रवाना किया.
रैली के शुभारंभ के लिए दिल्ली के प्रगति मैदान में एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया. खास बात ये है कि इस रैली में बीजेपी के सासंद भी हिस्सा ले रहे हैं. रैली के शुभारंभ के मौके पर भी केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कांग्रेस का घेरा और कहा कि कांग्रेस दल के दलदल में फंसी पार्टी है. अनुराग ठाकुर ने कहा कि सदन में नार्थ इस्ट के प्रति पीएम मोदी का प्यार देखकर विपक्ष सदन से बाहर चला गया.
हर घर तिरंगा रैली की शुरुआत करते हुए केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कांग्रेस पर हमला किया .#TirangaYatra #BJP #anuragthakr pic.twitter.com/c23ttdG1oN
— THEBHARATNOW (@thebharatnow) August 11, 2023
दिल्ली मे बीजेपी की ये तिरंगा बाइक रैली इंडिया गेट होते हुए ध्यानचंद स्टेडियम तक गई . बीजेपी की इस रैली में दिल्ली के बीजेपी सांसदों ने हिस्सा लिया.