Friday, February 7, 2025

बेदर्दी बालम संग झूम के नाची नीलम गिरी, अभिनेत्री के डांस ने लगाया पानी में आग

Bedardi Balam : भोजपुरी इंडस्ट्री में अपनी अदाकारी से तहलका मचाने वाली अभिनेत्री नीलम गिरी ने एक बार फिर से अपने अभिनय और अदाओं से सभी का ध्यान अपनी तरफ खींचा है. इस बार उनके साथ हैं भोजपुरी के चर्चित अभिनेता पृथ्वी तिवारी, जिन्होंने नीलम के साथ गाने में कमाल किया है.  शिल्पी राज का गाना “बेदर्दी बालम” में नीलम गिरी और पृथ्वी तिवारी की जोड़ी ने दर्शकों के दिलों में हलचल मचा दी है.”टेकमी” परिवार की ये प्रस्तुति 2024 की सबसे धमाकेदार गीतों में से एक मानी जा रही है.

https://www.youtube.com/watch?v=TSjh62sjwC8

इस गाने में ऐसे लग रहा है कि नीलम गिरी अपने हॉट और ग्लैमरस लुक्स से सर्दी के दिनों में जैसे आग लगा रही हो. उनका हर एक अंदाज दर्शकों के दिलों को छूने वाला है. वहीं पृथ्वी तिवारी ने भी गाने में अपने अभिनय से जबरदस्त प्रभाव डाला है. दोनों का अभिनय और कैमेस्ट्री इस गाने को और भी खास बनाती है. गाने के बोल और संगीत के साथ-साथ उनकी अदाकारी भी दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर देती है.

Neelam Giri & Prithvi Tiwary in Bedardi Balam
Neelam Giri & Prithvi Tiwary in Bedardi Balam

गाने के बारे में नीलम गिरी ने कहा, “यह गाना मेरे लिए बहुत खास है.

पृथ्वी तिवारी का कहना है कि है “शिल्पी राज के साथ इस गाने में काम करना बहुत शानदार अनुभव रहा. हम दोनों ने मिलकर एक बेहतरीन गाने की रचना की है. मुझे उम्मीद है कि दर्शक इसे अपनी प्रतिक्रियाओं से सराहेंगे.”

गाने के गीतकार सोनू मिश्रा हैं, जिनके शब्दों ने गाने को और भी दिलचस्प बना दिया.संगीतकार आर्य शर्मा का संगीत भी गाने को सुनने लायक बनाता है. गाने के डीओपी मुकेश, एडिटर सोम, कोरियोग्राफर लक्की विश्वकर्मा और डीआई रोहित सिंह ने भी बेहतरीन काम किया है. वीडियो एडिटर लक्की विश्वकर्मा हैं, और पीआरओ रंजन सिन्हा हैं. निर्माता सोमित जीना हैं और गाने का लेबल टेकमी है.

गाने को लेकर “टेकमी” ने सभी से आग्रह किया है कि वे इस गाने को जरूर देखें। राउर इंतजार के बेरा अब ख़त्म हो चूका है, और अब यह गाना आपके सामने है। अगर आपने अभी तक गाना नहीं देखा है, तो जल्दी से इसे देखें और नीलम गिरी और पृथ्वी तिवारी की जबरदस्त परफॉर्मेंस का आनंद लें.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news