मथुरा : नये साल पर होने वाली भीड़ को देखते हुए बांके बिहारी मंदिर प्रशासन ने भक्तो के लिए गाइडलाइन जारी किया है.मंदिर प्रशासन ने 25 दिसंबर से लेकर 5 जनवरी तक दर्शन के लिए आने वाले भक्तों से अपील की है कि जो भी भक्त दर्शन के लिए आयें वो मंदिर द्वारा जारी गाइडलाइन का पालन करें. मंदर प्रसानस की तरफ से कहा गया है कि …
* दर्शन के लिए आते समय रास्तों पर सेल्फी न लें.जूते चप्पल, बीमार, दिव्यांग और बुजुर्ग लोगों को मंदिर में साथ नही लाएं
* कीमती सामान सामान लाने से बचें.
*बांके बिहारी के मंदिर में जेब कतरों से सावधान रहे,
* किसी भी आसामाजिक तत्व या लावारिस वस्तु की जानकारी पुलिस को दें.
*मंदिर प्रशासन अलग से खोया पाया केंद्र बांके बिहारी पुलिस चौकी पर बनाया गया है.