Bahraich clash Update : उत्तर प्रदेश के बहराइच में दूर्गा पूजा मूर्ति विसर्जन के दौरान दो समुदाय में हुई झड़प के बाद माहौल एकदम गर्म है. झडप के दौरान हुई फायरिंग में मारे गये रामगोपाल मिश्रा के परिजन और शहर के लोग शव को लेकर सड़क पर उतर आये हैं और जमकर प्रदर्शन कर रहे हैं . परिजनों की मांग है कि झड़प के दौरान फायरिंग करने वाले को तुरंत गिरफ्तार किया जाये. झड़प के बाद लोगों ने बहराइच सीतापुर हाइवे पर जाम लगाया और सड़क पर खड़ी कई गाडियों में आग लगा दी.यहां हाइवे पर बनी कई दुकानों को भी आग लगा दिया गया.कई दुकानों में तोड़फोड भी की गई है.
इस मामले में बहराइट की डीएम मोनिका सिंह ने कहा कि स्थिति को नियंत्रण में करने की कोशिशें चल रही हैं.
#WATCH उत्तर प्रदेश: बहराइच डीएम मोनिका रानी ने कहा, “हम स्थिति को नियंत्रित करने की कोशिश कर रहे हैं…” https://t.co/w2bJ3UguCy pic.twitter.com/4hth8Tq0Sy
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 14, 2024
Bahraich clash Update : बेकाबू भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पीएसी तैनात
बेकाबू होते हालत को नियंत्रण करने के लिए प्रशासन ने पीएससी की 6 कंपनियां तैनात की हैं., गोंडा, गोरखपुर, बाराबंकी , बलरामपुर से बहराइच के लिए पीएसी 6 कंपनियों को मूव कराया गया है.इसके अलावा अतिरिक्त फोर्स को भी एलर्ट पर ऱखा गया है.
बहराइट में इंटरनेट बंद
तनाव को देखते हुए प्रशासन ने फिलहाल इंटरनेट सेवा पर रोक लगा दिया है. यहां कल से ही लगातार लोगों का जमावड़ा हो रहा है और अफवाहों का बाजार भी गर्म है. ऐसे में इस पर रोक लगाने के लिए प्रशासन ने इंटरनेट पर रोक लगाने का फैसला किया है.
हत्या की FIR दर्ज
रविवार शाम हुई इस घटना के बाद पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर लिया है. मामले में सरफराज, अब्दुल हमीद , साहिर खान, फहीम, ननकऊ और मारफ अली पर नामजद मुकदमा दर्ज हुआ है, वहीं चार लोग अज्ञात बताये जा रहे हैं. कुल 10 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ है. इस मामले में 30 से ज्यादा लोग पुलिस की हिरासत में हैं.
परिजनों ने मृतक के शव का अंतिम संस्कार करने से किया मना
इक तरफ पुलिस आरोपियों को ढूढने में लगी है, वहीं दूसरी तरफ मृतक रामगोपाल मिश्रा के परिजनों ने तब तक अंतिम संस्कार करने से इंकार कर दिया है जब तक कि आरोपी पुलिस की गिरफ्त में नहीं आ जाते. इलाके के तमाम अधिकारी परिजनों को समझाने मे लगे है लेकिन परिजन अपनी मांग पर अड़े हैं.
कैसे हुई झड़प
दरअसल बाहराइच में ये झड़प उस समय हुई जब इलाके के लोग परंपरा के मुताबिक दूर्गा पूजा के समापन के बाद मूर्ति विसर्जन के लिए जा रहे थे. इसी दौरान मूर्ति के साथ चल रहे डीजे को लेकर दूसरे समुदाय के लोगों ने आपत्ति की और डीजे बंद करने के लिए कहा गया. डीजे बंद करने की बात पर मूर्ति विसर्जन के लिए जा रहे पक्ष ने इंकार कर दिया .इसी बीच कुछ लोगों ने मूर्ति लेकर जा रहे जूलूस पर पथराव शुरु कर दिया. बात बढती चली गई. इसी बात दूसरे समुदाय की तरफ से फायरिंग की गई जिसमें राम गोपाल मिश्रा नाम के व्यक्ति की मौत हो गई.