Sunday, December 22, 2024

PM Modi Ayodhya : अयोध्या पहुंचकर पीएम मोदी ने की निषाद परिवार मुलाकात,मंदिर उद्घाटन में आने का दिया न्योता

अयोध्या  प्रधानमंत्री मोदी आज अयोध्या PM Modi Ayodhya में मौजूद है. यह पहुंच कर पीएम ने सबसे पहले रोड शो किया.रोड शो को लेकर आम जनों में जबर्दस्त उत्साह का महौल दिखा. पीएम मोदी PM Modi Ayodhya  भी अयोध्या में  दोगुने उत्साह के साथ लोगों से मिले और अभिवादन स्वीकार किया

PM Modi Ayodhya रेलवे स्टेशन का उद्घाटन

प्रधानमंत्री मोदी ने रोड शो को बाद अयोध्या रेलवे स्टेशन का उद्घाटन किया. इस दौरान पीएम मोदी के साथ यूपी सीएम योगी और रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव भी मौजूद रहे. इस दौरान लोग जय श्री राम के नारे लगाते दिखाई दिये.

 पीएम ने अमृत भारत को दिखाई हरीझंडी 

पीएम मोद रोड शो के बाद  अयोध्या रेलवे स्टेशन से दो अमृत भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाई. पीएम मोदी ने यहां से  जिन ट्रेनों को हरी झंडी दिखाई उसमें से पहली अमृत भारत दरभंगा से अयोध्या के बीच और दूसरी  मालदा टाउन से सर एम. विश्वेश्वरैया टर्मिनस (बेंगलुरु) के बीच चलेगी.

 अमृत भारत में छात्रों से मिले पीएम मोदी 

प्रधानमंत्री मोदी ने अयोध्या रेलवे स्टेशन से अमृत भारत ट्रेन के हरी झंडी दिखाई, फिर ट्रेन में सवार कुछ छात्रों के साथ इंटरक्शन भी किया.

निषाद परिवार से मिलने पहुंचे पीएम मोदी

जैसा कि अक्सर पीएम मोदी करते है , तय कार्यक्रमों के अलावा भी कुछ ऐसा करते है जो चौंकाने वाला होता है, वही पीएम मोदी ने यहां भी एक बार फिर वही किया. अय़ोध्या पहुंचकर प्रधानमंत्री मोदी निषाद समुदाय से आने वाले रविंद्र मांझी के परिवार से मिले औऐर उन्हें 22 जनवरी को होने वाले राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह में आने के लिए  खुद अपने हाथों से लिखकर न्योता दिया. अयोध्या में निषाद समुदाय का खासा महत्व है.  मुलाकात के समय राम मंदिर तीर्थ क्षेत्र के महासचिव चंपत राय भी पीएम के साथ रहे. पीएम मोदी ने मंदिर के समारोह में आने का निमंत्रण एक छोटी सी बच्ची के हाथों में दिया और फिर उनके साथ सेल्फी भी ली. आपको बता दें कि प्रभु श्री राम के जीवन में निषादों का बहुत बड़ा योगदान था. यही कारण है कि अयोध्या में बन रहे श्री राम के मंदिर के प्रांगण में  एक मंदिर निषादराज का भी बनेगा

PM MODI meeting with nishad family in ayodhya
PM MODI meeting with nishad family in ayodhya

ये भी पढ़े :-

Ayodhya PM Modi : महर्षि वाल्मिकी इंटरनेशनल एयरपोर्ट और अयोध्या धाम रेलवे स्टेशन उद्घाटन…

पीएम मोदी ने एक तीर से साधे कई निशाने 

पीएम मोदी ने इस परिवार से मुलाकात के बाद उनके घर पर चाय पी और उन्हें राम मंदिर के उद्घाटन समारोह आने के लिए निमंत्रण भी दिया. प्रधानमंत्री के इस कदम को एक तीर के कई निशाने को रुप में देखा जा रहा है. निषाद परिवार और उज्जवला योजना के लाभार्थी को राम मंदिर उद्घाटन समारोह में निमंत्रण देकर पीएम ने 2024 के चुनाव के लिए एक खास वर्ग के भीतर अपने बड़ी जगह बना ली है. पीएम मोदी के इस कदम को 2024 के चुनाव के मद्देनजर मील के पत्थर के रुप में देखा जा रहा है. जिस परिवार से पीएम मोदी मिले उस परिवार की महिला पीएम उज्जवला योजना की 10करोड़वीं लाभार्थी हैं.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news