Friday, November 22, 2024

Arvind Kejriwal की रिमांड 1 अप्रैल तक बढ़ी,केजरीवाल ने कहा रिमांड में रहने से ऐतराज नहीं

नई दिल्ली : दिल्ली शराब नीति में कथित घोटाला मामले में गिरफ्तार दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल Arvind Kejriwal को आज गुरुवार को राउज एवेन्यू कोर्ट मे पेश किया गया, जहां ईडी ने 7 दिन की रिमांड बढ़ाने की मांग की . अदालत ने इडी की मांग पर कस्टडी 5 दिन बढ़ा कर 1 अप्रैल तक किया.

Arvind Kejriwal के खिलाफ ईडी की दलील

ईडी ने अपनी दलील में कहा कि अरविंद केजरीवाल पूछताछ में सहयोग नही कर रहे हैं. जबकि ईडी  उनका सामना दिल्ली शराब नीति के अन्य आरोपियों से करवाना चाहती है, ताकि मामले की सच्चाई सामने आ सके . 21 मार्च को गिरफ्तार किये गये अरविंद केजरीवाल की सात दिन की ईडी रिमांड आज खत्म होने के बाद उन्हें राउज एवेन्यू कोर्ट में पेश किया गया, जहां ईडी ने एक बार फिर से रिमांड बढ़ाने के लिए दलील दी. वहीं अरविंद केजरीवाल ने भी अपनी गिरफ्तारी को लेकर सवाल पूछा.

केजरीवाल ने पूछा मुझे क्यों किया गया है गिरफ्तार ?

कोर्ट में दिल्ली सीएम ने अदालत में सवाल किया कि…

मुझे क्यों गिरफ्तार किया गया है, जबकि अब तक मुझे किसी अदालत ने दोषी नहीं ठहराया है.

 क्या मेरी गिरफ्तारी का पर्याप्त आधार है?

मेरे खिलाफ कोई आरोप नहीं है. फिर भी मुझे क्यों गिरफ्तार किया गया है.  

अदालत में केजरावील ने कहा कि उनसे अच्छे माहौल में पूछताछ हुई है, पूरे केस में मेरा नाम केवल चार बार आया है. वहीं इडी ने रिमांड आगे बढ़ाने के लिए दलील देते हुए कहा कि उन्हें आर अगले सात दिन तक अरविंद केजरीवाल की रिमांड चाहिये, ताकि हम गोवा के अन्य आरोपियों से इनका समाना करा पायें. इडी ने कहा कि वो चाहते हैं कि केजरीवाल का सामना गोवा के आम आदमी पार्टी के नेता दीपक चलेवा से कराया जाये ताकि सच्चाई सामने सके.

‘हिरासत में रहने से ऐजराज नहीं ‘

अरविंद केजरीवाल ने  अपने वकील को रिमांड का विरोध करने से रोकते हुए कहा कि उन्हें हिरासत में रहने से इंकर नहीं  है. वो हर तरह से जांच में सहयोग करने के लिए तैयार हैं. हम अदालत को सारी चीजें बताना चाहते हैं. केजरीवाल ने इलेक्टोरल बांड का जिक्र करते हुए सरकारी गवाह  शरत चंद्र रेड्डी की बात की और उनकी कंपनी अरबिंद फार्मा के इलेक्टोरल बॉन्ड का जिक्र भी किया. अरविंद केजरीवाल ने मगुंटा रेड्डी केस के सरकारी गवाह का बयान पढ़ा जिसमें कहा कि था कि , ‘वो शाम 4:30 बजे मुझसे मिलने आए. वो दिल्ली में अपना धर्मार्थ संगठन खोलना चाहते थे और जमीन मांगी, मैंने कहा कि मैं एलजी को भेजूंगा. उसी दिन ईडी का छापा पड़ा और उन्होंने मामले को गलत ढंग से पेश किया. एमएसआर और उसके बेटे ने ईडी के सामने 6 बयान दिए हैं, लेकिन ईडी ने सिर्फDelhi Liquor Policy 7वें बयान का इस्तेमाल किया है. शरत रेड्डी ने 9 बयान दिए, लेकिन किसी में भी मेरा नाम नहीं था.

ये भी पढ़े:- केजरीवाल को CM पद से हटाने वाली याचिका खारिज, हाई कोर्ट ने कहा- ‘अदालत की कोई भूमिका नहीं’

अदालत ने कहा लिखित में बयान दें

अरविंद केजरीवाल के तर्कों के सुनते हुए अदालत ने कहा कि आप जो कुछ कह रहे हैं वो लिखित मे क्यों नहीं देते? वहीं ASG ने आरोपी अरविंद केजरीवाल के बोलने पर आपत्ति जताई और कहा कि आप अपना बयान लिखित में दें, ताकि वो बयान कोर्ट की कार्रवाई का हिस्सा बन सकें.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news