Arvind Kejriwal Resignation : जैसा कि दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल ने रविवरा को कहा था, उन्होने अपने पद से इस्तीफा देने की तैयारी शुरु कर दी है. आज सोमवार को दिल्ली सीएम ने उपराज्यपाल (LG) वीके सक्सेना से मुलाकात के लिए समय मांगा है. इस सिलसिले में आम आदमी पार्टी (AAP) की तरफ से ये जानकारी दी गई है कि जैसा की खुद सीएम ने कहा है, कल वो अपने पद से इस्तीफा देगें.
👉🏻 मंगलवार यानि कल मुख्यमंत्री @ArvindKejriwal जी अपना इस्तीफ़ा देंगे। इसके बाद जब उनका इस्तीफ़ा मंज़ूर हो जाएगा तब हमारे विधायक दल की बैठक होगी और उसमें नेता चुना जाएगा।
👉🏻 इसके बाद विधायक दल के नेता उपराज्यपाल के माध्यम से राष्ट्रपति जी को अपना Claim देंगे और इसके बाद वह शपथ… pic.twitter.com/LpRf5rMe0k
— Aam Aadmi Party Delhi (@AAPDelhi) September 16, 2024
Arvind Kejriwal Resignation के बाद एक सप्हा में बनेगा नया सीएम
दिल्ली सरकार के मंत्री सौरभ भारद्वाज ने आज दिल्ली मे पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि कल मुख्यमंत्री अपने पद से इस्ताफा दे देंगे. फिर इस्तीफे की मंजूरी के बाद विधायक दल का बैठक होगी और चुने हुए नेता उपराज्यपाल के सामने अपना नाम लेकर जायेंगे. उपपराज्यपाल के माध्यम से राष्ट्रपति की मंजूरी के बाद चुने गये विधायक दल के नेता मुख्यमंत्री के पद के लिए अपना दावा पेश करेंगे. सौरभ भारद्वाज ने कहा कि इन सारी प्रक्रियाओं में एक सप्ताह का समय लग सकता है. एक सप्ताह के अंदर ये सारे काम कर लिये जायेंगे.
दरसअल दिल्ली सीएम अरविंद केजरिवाल ने जेल से आने के बाद अपने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए रविवार को कहा था कि वो अब तबतक मुख्यमंत्री की कुर्सी पर नहीं बैठेंगे जब तक कि जनता उन्हें एकबार फिर से ईमानदार घोषित ना कर दे.
सीएम अरविंद केजरीवाल ने रविवार को अपने कार्यकर्ताओ को संबोधित करते हुए कहा था कि वो दो दिन के बाद यानी 17 सितंबर को अपने पद से इस्तीफा देने जा रहे हैं. वो और उनके साथी पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया कोई भी, अपने पद पर नहीं बैठेंगे. अब जनता की अदालत में जायेंगे और जनता उन्हें अगर दोबारा चुनकर ईमानदार घोषित करती है तभी वो अपने पद पर दोबारा बैठेंगे.