Arvind Kejriwal: दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल की उस समय तबियत बिगड़ गई जब उन्हें सीबीआई कोर्ट लेकर आई. कोर्ट को अरविंद केजरीवाल ने बताया कि उनका शुगर लेवल कम हो रहा है, घबराहट हो रही है.इसके बाद उन्हें कोर्ट रुम से बाहर ले जाया गया.
़Arvind Kejriwal सीबीआई ने कोर्ट मे पेश किया
दरअसल आज अरविंद केजरीवाल को सीबीआई ने कोर्ट में पेश किया और अदालत से औपचारिक गिरफ्तारी के लिए अनुमति मांगी. कोर्ट की इजाज़त मिलने के बाद सीबीआई ने पूछताछ के बाद केजरीवाल को गिरफ्तार कर लिया. हलांकि अदालत ने सीबीआई से कहा कि उनकी गिरफ्तारी के लिए सीबीआई के पास जो सामाग्री हैं उसे रिकार्ड पर पेश किया जाये.
अदालत मे जब केजरीवाल को पेश किया जा रहा था तब कोर्ट में पत्नी सुनीता केजरीवाल, आप सांसद संजय सिंह और आप नेता दीलीप पांडेय कोर्ट रुम में मौजूद रहे.
केजरीवाल ने सुप्रीम कोर्ट से वापस ली याचिका
इस बीच अरविंद केजरीवाल ने निचली अदालत के फैसले पर हाई कोर्ट द्वारा लगी गई रोक को चुनौती देने वाली याचिका सुप्रीमकोर्ट से वापस ले ली है . केदरीवाल के वकील अभिशेक मनु सिंहवी ने कहा कि 25 जू को जब उच्च न्यायलय से विस्तृत आदेश की कॉपी मिल जायेगी तब ठोस रुप से अपील करेंगे