होली का उत्साह लोगो के बीच दिखना शुरू हो गया है. इसी बीच Arvind Akela Kallu का नया गाना ‘देवरू फुचुर फुचुर 2’ रिलीज़ के साथ ही वायरल होने लगा है. इस गाने को कल्लू ने शिल्पी राज के साथ मिलकर गाया है.
दर्शकों को यह गाना काफी ज्यादा पसंद आ रहा है और ये गाना होली के त्यौहार को और ज्यादा मजेदार बना देगा. यह गाना वेब म्यूजिक से रिलीज़ हुआ है जिसमे अरविंद अकेला कल्लू एक अलग ही अंदाज में नज़र आ रहे हैं और उनके साथ इस गाने की वीडियो में खूबसूरत अभिनेत्री श्वेता महरा भी नज़र आएंगी.
Arvind Akela Kallu का होली स्पेशल गाना हुआ रिलीज़
होली स्पेशल गाना ‘देवरू फुचुर फुचुर 2’ की सफलता को देख अरविंद अकेला कल्लू ने अपनी खुशी जाहिर की है. उन्होंने कहा की लोक संगीत के बिना होली के रंग फीके ही लगते हैं, इसलिए में हर बार होली के लिए एक से बढ़कर गाना बनाता आया हूं. कल्लू ने कहा की हमारा यह गाना भी होली की मस्ती को समर्पित है. अभी तक लाखों लोगो ने इस गाने को देख लिया है. उम्मीद है ये गाना दर्शकों को पसंद आएगा. हमारे इस गाने आप सभी बहुत प्यार दें इस गाने को वायरल करने में हमारे दर्शकों की अहम भूमिका है.
ये भी पढ़ें: Bhojpuri Film ‘बड़े घर की बेटी’ की शूटिंग शुरू, सामाजिक सरोकारों पर आधारित…
होली स्पेशल गाने के गीतकार जाहिद अख्तर और संगीतकार प्रियांशु सिंह है. गाने के निर्देशक और डीओपी वेकेंट महेश हैं. यह गाना तेजी से रिकॉर्ड तोड़ने के लिए तैयार है. आप इस गाने को एक बार जरूर सुनें.