Sunday, December 22, 2024

Arbaaz Khan Wedding: 56 की उम्र में फिर दूल्हा बने अरबाज़, जाने किसके साथ की शादी

मुंबई:बॉलीवुड एक्टर अरबाज खान ने अब अपनी गर्लफ्रेंड शूरा खान से 24 दिसंबर को शादी रचा ली है.दोनों का निकाह अरबाज की बहन अर्पिता के घर पर हुआ है.56 साल की उम्र में अरबाज दूल्हा बने Arbaaz Khan Wedding और शूरा के साथ दूसरी बार शादी की है.उनकी गर्लफ्रेंड शूरा मेकअप आर्टिस्ट है. दोनों ने 24 दिसंबर को बेहद निजी विवाह कार्यक्रम के तहत शादी की है.अरबाज खान और शूरा खान अब ऑफिशियल कपल बन चुके हैं.

Arbaaz Khan Wedding
Arbaaz Khan Wedding

Arbaaz Khan Wedding की फ़ोटो सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर की

देर रात अरबाज ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर पत्नी शुरा के साथ फोटो शेयर की. इसे शेयर करते हुए अरबाज ने लिखा हमारे प्रियजनों की मौजूदगी में, हमने हमेशा के लिए प्यार और एकजुटता की शुरुआत की है.हमारे इस खास दिन पर आप सभी का आशीर्वाद और शुभकामनाएं चाहिए.

खान फैमिली रही मौजूद

निकाह में अरबाज के भाई सलमान खान और सोहेल खान, माता-पिता सलीम खान और सलमा खान और बेटे अरहान खान सहित पूरा खान परिवार मौजूद रहा.इसके अलावा उनकी दोस्त रवीना टंडन और उनकी बेटी राशा टंडन भी समारोह में शामिल हुईं.इसके साथ ही फराह खान और रितेश देशमुख भी शादी में मौजूद थे.

सेट पर मुलाकात और फिर शादी तक पहुंची बात

अरबाज खान और शूरा खान की मुलाकात उनकी नई फिल्म पटना शुक्ला के सेट पर हुई थी. जिसके बाद यह रिश्ता शादी तक पहुंच गया.एक्टर अरबाज की पहली शादी मलाइका अरोड़ा से हुई थी. 1998 में शादी के 19 साल बाद दोनों ने 2017 को आधिकारिक तौर पर तलाक ले लिया था.अरबाज और मलाइका का 21 साल का बेटा अरहान खान है. मलाइका इन दिनों एक्टर अर्जुन कपूर को डेट कर रही हैं.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news