गुजरात चुनाव को लेकर सरगर्मियां जोरों पर हैं. खासकर आम आदमी पार्टी जोर सोर से गुजरात चुनाव के लिए रणनीतियां बनाने और उसे धरातल पर उतारने में लग गई है. पंजाब में चुनाव जीतने और सरकार बनाने के बाद आम आदमी पार्टी के हौसले बुलंद हैं. अब पंजाब के बाद आप पार्टी की नजर गुजरात पर है. पंजाब में जहां आम आदमी पार्टी की प्रतिद्वंदी कांग्रेस थी, वहीं गुजरात में उसका मुकाबला सत्ताधारी बीजेपी से हैं. गुजरात में पिछले 24 साल से बीजेपी की सत्ता है. इस लिए यहां आम आदमी पार्टी के लिए बीजेपी से मुकाबला इतना आसान नहीं है जितना पंजाब और दिल्ली में था. यही कारण है कि आप प्रमुख अरविंद केजरीवाल यहां फूंक फूंक कर कदन रखे रहे हैं.
आप पार्टी प्रमुख अरविंग केजरीवाल ने आज ट्वीट किया –
“आप” गुजरात में तेज़ी से बढ़ रही है। भाजपा बुरी तरह बौखलाई हुई है। क्या ये सच है कि आगामी विधान सभा चुनाव में भाजपा गुजरात में अमित शाह जी को CM चेहरा घोषित करने जा रही है? भूपेन्द्रभाई पटेल के काम से क्या भाजपा भी नाराज़ है?
इस ट्वीट से आप नेता केजरीवाल ने ये बताने की कोशिश की है कि गुजरात में उनका पलड़ा भारी है और बीजेपी इससे बौखलाई हुई है …