पटना : बुद्धवार रात बक्सर के रघुनाथपुर के पास दुर्घटनाग्रस्त हुए नार्थ इस्ट एक्सप्रेस में मरने वालों संख्या 4 हो गई है. रेलवे के मुताबिक र्घटना में अब तक करीब 100 लोग घायल हैैं जिनका इलाज पास के अस्पतालों में चल रहा है .
दिल्ली के आनंद विहार से असम के कामाख्या जाने वाली नार्थइस्ट एक्सप्रेस (12506) उस समय दुर्घटनाग्रस्त हो गई जब ये बिहार में बक्सर के रघुनाथपुर स्टेशन से गुजर रही थी. अचानक ट्रेन की 5 बोगी पटरी से उतर गई. घटना रात 9.15 मिनट पर हुई. घटना के बाद अपरातफरी का माहौल हो गया.
आनन फानन में मौके पर मेडिकल टीम और अधिकारी पहुंचे. लेकिन रात के अंधेरे के कारण राहत और बचावकार्य में कापी दिक्कतो का समाना करना पड़ा. घाटलों को पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
घटना की भयावहता का अंदाजा इस तस्वीर से लगाया जा सकता है.
ट्रेन की कई बोगी पटरी से नीचे दिखाई दे रही है. राहत और बचाव का काम जारी है . पटरियों को दुरुस्त करने का काम किया जा रहा है, लेकिन जब तक पटरियां दुरुस्त नहीं हो जाती है , तब तक इस रुट से गुजरने वाली कुछ ट्रेन का रास्ता बदला गया है कुछ रद्द कर दिया गया है. लंबी दूरी की ट्रेन का रास्त बदला गया है ,, अब इन्हें दीन दयाल उपाध्याय – आरा रुट से ले जाया जायेगा. जिन 12 रेलगाडियों का रास्ता बदला गया है उनके नाम हैं….
15548-LTT RXL EXPRESS
15540 LTT=DGRG EXPRESS
20802 -MAGADH EXPRESS
19483-ADI-BJU EXPRESS
12362-CSMT-ASN EXPRESS
22450 – NDLS-GHY SK EXPRESS
15657 – DLI-KYQ EXPRESS
19313- INDB-PNBE EXPRESS
13240- KOTA EXPRESS
11123- GWL-BJU EXPRESS
12506- NOTHEAST EXPRESS
इनके अलावाइस रुट से गुजरने वाली 5 रेलगाडियो को रुट के मरम्मत होन तक रद्द कर दिया गया है.
रेलवे ने घायलों के परिजनों की मदद के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी किया है .
Helpline number
PNBE – 9771449971
DNR – 8905697493
ARA – 8306182542
COML CNL – 7759070004