Wednesday, September 11, 2024

एक साल में उच्चतम स्तर पर पहुंचा अडानी ग्रुप का शेयर

दुनिया के सबसे अमीर लोगों की लिस्ट में शुमार होने क बाद अंडानी ग्रुप की उड़ान आसमानों की उंचाई पर है.ग्रुप से शेयरों के दाम उचाल पल हैं. अडानी ग्रुप के गैस शेयर मल्टीबैग शेयरों मे से एक है जिसने हाल के दिनों में निवेशकों को खूब रिटर्न दिया है.पिछले एस साल में इस शेयर के दाम 930 से बढ़ कर 2990 रुपये पर पहुंच गया है .अडानी ग्रुप के इस शेयर ने शेयरधारकों को मालामाल कर दिया है. 930 रुपये का ये शेयर आज 3018 रुपये तक पहुंच गया जो अब तक का सबसे उच्चतम स्तर है.बाजार बंद होने तक ये शेयर थोड़ा सा गिरकर 3014 पर बंद हुआ.निवेशकों का मानना है कि शेयर ने उच्चतम स्तर को छू लिया है, अब शेयर धारक चाहें तो पैसे निकाल सकते हैं . हालांकि एक्सपर्ट का ये भी मानना है कि कंपनी के शेयर उपर की ओर जा रहा है, शेयर धारक चाहें तो इसके 3100 होने का बी इंतजार कर सकते है

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news