Monday, February 24, 2025

ABP-C VOTER SURVEY : 400 पार से कितना पास और कितना दूर है एनडीए, ABP-C VOTER का चौंकाने वाला सर्वे

नई दिल्ली – ABP-C VOTER SURVEY  लोकसभा चुनाव 2024 के लिए सियासी मैदान तैयार है. सभी राजनीतिक पार्टियों ने अपनी अपनी पूरी ताकत बहुमत के आंकड़े तक पहुंचने के लिए झोंक दिया है. बीजेपी जहां 400 पार के नारे के साथ मैदान में है, वहीं इंडिया गठबंधन को भी उम्मीद है कि जनता का रुख उनके लिए बदलेगा और अंडर करेंट काम करेगा.

 ABP-C VOTER SURVEY- लोकसभा 2024 क्या है माहौल 

इस बीच देश की एक बड़ी चुनाव सर्वे एजेंसी सी-वोटर ने एबीपी न्यूज चैनल के साथ मिलकर चुनाव से पहले एक सर्वे किया है जिसमें कई राज्यों से चौंकाने वाले परिणाम की उम्मीद जताई जा रही है. सर्वे में अभी देश की हवा एनडीए की तरफ दिखाई दे रही है. सर्वे के मुताबिक एनडीए लगातार तीसरी बार केंद्र में बंपर जीत के साथ सरकार बनाने जा रही है. वहीं इंडिया गठबंधन को शिकश्त का सामना करना पड़ सकता है.

पीएम मोदी के नेतृत्व में तीसरी बार बन सकती है सरकार

एबीपी सी वोटर के सर्वे के मुताबिक इस चुनाव में एनडीए पीएम मोदी के नेतृत्व में बड़े मार्जिन के साथ चुनाव में जीत दर्ज कर सकता है. एबीपी-सी वोटर ने एनडीए को 373 सीटें और विपक्षी गठबंधन इंडिया एलायंस को 155 सीटें मिलने का अनुमान लगाया है.  उत्तर प्रदेश , झारखंड, महाराष्ट्र ,ओडिसा जैसे बड़े राज्यों में एनडीए का पक्ष मजबूत दिखाई दे रहा है.यहां इन सब को मिलकर 15 से ज्यादा सीटें मिलने के आसार नहीं दिख रहे हैं.

ABP-C VOTER SURVEY – एनडीए और इंडिया गठबंधन की वोट प्रतिशत

एबीपी-सी वोटर के सर्वे के मुताबिक एनडीए के पास बहुमत से ज्यादा सीटें मिलने की संभावना है. वहीं इंडिया एलायंस के हाथ खाली रह सकते है. लेकिन  सर्वे में जो चौंकाने वाली बात समाने आ रही है वो है वोट प्रतिशत. अनुमान के मुताबिक  इस बार एनडीए को कुल मिलाकर 47 फीसदी वोट मिल सकते हैं, वहीं इंडिया गठबंधन का वोट प्रतिशत 40 रह सकता है.अन्य को  13 फीसदी वोट मिलने की संभावना है.

हिंदी पट्टी में बीजेपी-एनडीए का रह सकता है बोलबाला

सर्वे रिपोर्ट के मुताबिक हिंदीपट्टी यानी यूपी , बिहार , एमपी, छत्तीसगढ.. राजस्थान , हरियाणा पंजाब इन सब जगहों पर एनडीए को भारी समर्थन है. वहीं इंडिया गठबंधन महाराष्ट्र, बंगाल में मजबूत स्थिति में नजर आ रहा है. महाराष्ट्र और बंगाल में एनडीए और इंडिया गठबंधन के बीच कड़े मुकाबले के आसार दिखाई दे रहे हैं.

ABP-C VOTER SURVEY – उत्तर प्रदेश -महाराष्ट्र में किसे कितनी सीटें ?

ABP -C VOTER के सर्वे के मुताबिक देश के सबसे बड़े राज्य उत्तर प्रदेश में बीजेपी को बंपर सीटें मिलने के आसार हैं. यहां 80 में से 73 सीटें भाजपा और गठबंधन को जा सकती हैं.वहीं दूसरे बड़े राज्य महाराष्ट्र में स्थिति ये है कि यहां की 48 लोकसभा सीटों में से बीजेपी,शिवसेना औऱ एनसीपी को 30 सीटें मिलती दिखाई दे रही है, वहीं शिवसेना उद्धव गुट को 18 सीटें तक मिल सकती है.

बंगाल,बिहार,ओडिशा  झारखंड के हाल  

पश्चिम बंगाल में लोकसभा की 42 सीटें हैं. यहां टीएमसी और बीजेपी में कड़ी टक्कर दिखाई दे रही है.सर्वे दोनों के बराबर सीटों  दे रहा है. हालांकि कहा जा रहा है कि टीएमसी को 20 और बीजेपी को 20 सीटें तक मिल सकती हैं. कांग्रेस के खाते में दो सीटें जा सकती है.

उडीसा 

उडीसा में बीजेपी प्रचंड बहुमत के साथ जीत सकती है. अनुमान के मुताबिक यहां की 21 सीटों में से 13 सीटें बीजेपी और 7 सीटों पर बीजेडी का कब्जा हो सकता है. कांग्रेस के हिस्से में एक सीट आ सकती है.

बिहार

सीटों की स्थिति के लिहाज से बड़े प्रदेश बिहार से भी एनडीए के हिस्से में बड़ी जीत आ सकती है. अनुमान है कि राज्य की 40 सीटों में  बीजेपी,जदयू ,हम पार्टी और आरएलएम गठबंधन को 33 सीटें मिलने की संभावना है. विपक्षी गठबंधन  राजद, लेफ्ट कांग्रेस और वीआईपी को 7 सीटें मिलने का अनुमान है. सर्वे के मुताबिक बिहार में एनडीए को 6 सीटों का झटका लग सकता है.

दक्षिण भारत में बीजेपी गड़ेगी झंडा?

प्रधानमंत्री इस चुनाव में सबसे ज्यादा जिस क्षेत्र पर ध्यान दे रहे हैं, वो है दक्षिण भारत. पीएम लगातार दौरा कर रहे हैं, जनता के साथ संवाद बनाने की कोशिश कर रहे हैं. एबीपी सी वोटर के सर्वे में भी ये बात निकल कर आ रही है कि तमिलनाडु की सभी 39 सीटों पर इंडिया गठबंधन अपना परचम लहरा सकता है.वहीं बीजेपी के खाते में एक भी सीट आती दिखाई नहीं दे रही है.

केरल में क्या होगा ?

सर्वे रिपोर्ट के मुताबिक केरल की सभी 20 सीटों पर कांग्रेस मजबूत है और यहां से सभी 20 सीटों पर जीत का परचम फहरा सकती है. कांग्रेस नेता राहुल गांधी केरल के वायनाड से ही चुनाव लड़ रहे हैं.यहां लेफ्ट गठबंधन LDF  का खाता खुलता भी नजर नहीं आ रहा है, वहीं बीजेपी के लिए भी जीरो उम्मीद है.

 कर्नाटक का क्या हाल ?

एबीपी सी वोटर सर्वे के मुताबिक कर्नाटक में बीजेपी जेडीएस गठबंधन मजबूत स्थिति में है. एनडीए को 28 में से 23 सीटें मिलने की संभावना है. सत्तारुढ़ कांग्रेस के खाते में 5 सीटें जा सकती हैं.

 आंध्रप्रदेश  

आंध्र प्रदेश में NDA को बड़ी जीत मिल सकती है .यहां NDA को 20 और YSRCP को 5 सीट, वाईएसआरसीपी को पांच सीटें मिल सकती है.

तेलंगाना 

तेलंगाना की 17 सीटों में से सत्तारुढ़ कांग्रेस को  10, बीजेपी गठबंधन को 5 और TRS-AIMIM को एक एक सीट मिल सकती है.

राजस्थान गुजरात और मध्य प्रदेश में क्या है आसार

एबीपी सीवोटर सर्वे में हिंदी हार्टलैंड हिमाचल, राजस्थान, उत्तराखंड, गुजरात में सभी सीटों पर बीजेपी की जीत का अनुमान है.मध्यप्रदेश में  2019 की तरह 29 मे से 28 सीटें बीजेपी को और एक सीट कांग्रेस को जा सकती है.

छत्तीसगढ़

11 मे से 10 सीटें बीजेपी के खाते में तो एक सीट कांग्रेस के खाते में जा सकती है.

दिल्ली, पंजाब और , हरियाणा में क्या है आसार

दिल्ली सर्वे रिपोर्ट के मुताबिक दिल्ली की सभी सात सीटों पर एक बार फिर से बीजेपी का कब्जा होने की संभावना है. दिल्ली में आम आदमी पार्टी और कांग्रेस दोनों के लिए जीत मुश्किल दिखाई दे रही है.

पंजाब की कुल 13 लोकसभा सीटों में 7 पर कांग्रेस , 4 पर आम आदमी पार्टी और 2 सीटों पर  बीजेपी का कब्जा हो सकता है. अकाली दल (SAD) का  खाता खुलना भी मुश्किल नजर आ रहा है.

हरियाणा के 10 में से 9 सीटों पर बीजेपी जीत दर्ज कर सकती है. वहीं एक सीट इंडिया गठबंधन के खाते में जा सकती है.

जम्मू-कश्मीर में 5 लोकसभा सीट हैं. यहां तीन सीट पर  इंडिया गठबंधन की स्थिति मजबूत में है. वहीं दो सीटों पर बीजेपी जीत सकती है. लद्दाख में कांग्रेस मजबूत है, कांग्रेस यहां जीत सकती है.

पूर्वोत्तर के राज्यों में क्या रहेगी स्थिति – सर्वे रिपोर्ट

उत्तर पूर्व के सात राज्यों में  असाम में सत्तारुढ़ बीजेपी बंपर जीत हासिल करने की दिशा मे है. यहां की 14 सीटों मे से 12 सीटें बीजेपी जीत सकती है.  दो सीटों पर इंडिया गठबंधन मजबूत है. पूर्वोत्तर की बाकी के 11 सीटों में से NDA को 8, इंडिया एलायंस को 2 और अन्य को 1 सीट मिलने के आसार है .

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news