धमकी बेअसर रहने के बाद ट्रंप ने फोड़ा टैरिफ बम,चीन पर लगाया 104 प्रतिशत टैरिफ, नया टैरिफ आज रात से लागू

0
46
US China Tariffs
US China Tariffs

US China Tariffs : अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की टैरिफ नीतियों ने दुनिया भर में ट्रेड वॉर को भड़का दिया है. ट्रंप के टैरिफ के बदले में चीन और यूरोपीय संघ की जवाबी कार्रवाई से दुनियाभर के शेयर बाजारों में तबाही मची हुई है. दुनिया भर के बाजार में भारी गिरावट आई है.

US China Tariffs : अमेरिका ने चीन पर लगाा 50% अतिरिक्त टैरिफ

इस बीच अमेरिका ने एक बार फिर से चीन पर 50 प्रतिशत अतिरिक्त टैरिफ लगाने का ऐलान कर दिया है. यानी अब अमेरिका की तरफ से चीन के सामानों पर 104 प्रतिशत टैरिफ लगा दिया गया है.अमेरिका का बढा हुआ  ये टैरिफ मंगलवार रात यानी 9 अप्रैल से लागू हो गया है.

चीन पर धमकी का नहीं हुआ असर तो ट्रंप ने चीन पर बढाया टैरिफ  

दरअसल अमेरिका ने चीन पर ये टैरिफ अपनी धमकी के बेअसर रहने के बाद लगाया है. 2 अप्रैल को जब अमेरिका ने चीन पर पर 54 प्रतिशत का टैरिफ लगाया था , तो बदले मे तीन ने भी अपने देश में अमेरिकी सामानो पर लगने वाले टैरिफ को बढाने का  ऐलान कर दिया था. इसके जवाब में अमेरिका ने चीन को धमकी दी थी कि सोमवार 8 अप्रैल तक चीन टैरिफ बढाने के अपने फैसले को वापस नहीं ले लेता है तो अमेरिका चीनी सामान के आयात पर अतिरिक्त 50 प्रतिशत टैरिफ लगायेगा. जब चीन ने अमेरिकी दवाब के आगे बिना झुके टैरिफ वापस नहीं लिया तो अब  राष्ट्रपति ट्रंप ने एक बार फिर से चीन पर 50 प्रतिशत टैरिफ बढा दिया है. वाइट हाउस ने इस बात की पुष्टि कर दी है कि नया शुल्क 9 अप्रैल की रात से प्रभावी होगा.

अमेरिकी चीन के बीच ट्रेड वार शुरु ?

अमेरिकी का ये कदम अमेरिका-चीन के बीच के व्यापार संबंधों में अब का सबसे बड़ा टकराव है. हलांकि ट्रंप प्रशासन ने इस पर अपनी सफाई देते हुए कहा है कि ऐसा इसलिए किया जा रहा है ताकि ‘फेयर ट्रेड’ स्थापित किया जा सके. वाइट हाउस की तरफ से ये साफ किया गया है कि उनकी ये टैरिफ नीति अमेरिका के व्यवसायिक और आर्थिक हितों की रक्षा और देश के घरेलू उद्योग को बढ़ावा देने के लिए लागू किया गया है.

चीन हॉलीवुड फिल्मों के करेगा बैन

इस बीच खबर है कि अब अमेरिका के इस भारी भरकम टैरिफ के खिलाफ चीन अपने देश कई कदम उठा रहा है इस में हॉलीवुड की फिल्मों को बैन करना एक कदम है .अमेरिका अखबार DailyMail ने BBC के हवाले से एक रिपोर्ट में ये जानकारी दी है. यूरोप के देश भी ट्रंप के टैरिफ के जवाब में पलटवार की तैयारी में है.चीन अपने देश मे सभी बड़े नेताओं ओर रणनीतिकारों के साथ मिलकर इस टैरिफ नीति के खिलाफ लड़ाई के लिए रणनीति बनाने में लगा है.जल्द ही अब चीन की तरफ से भी कोई बड़ा ऐलान सामने आ सकता है.