Sudhakar Singh : बिहार सरकार के पूर्व मंत्री और आरजेडी नेता सुधाकर सिंह ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के प्रधान सचिव दीपक कुमार पर बड़ा आरोप लगाया है. सुधाकर सिंह ने दावा किया है डीके टैक्स के नाम से चर्चित पूर्व आईएएस अधिकारी और नीतीश कुमार के प्रधान सचिव की बेटी ईशा की कंपनी बोधी प्राइवेट लिमिटेड को इस वित्त विभाग में इस बिहार बजट के माध्यम से नियमों को ताक पर रखपर रखकर गैर कानूनी तरीके से बिहार ग्रीन डेवलपमेंट फंड के नाम से एक डिपार्मेंट संचालित करने का प्रावधान किया गया है
Sudhakar Singh :’अवैध कंपनी को काम दे रही है बिहार सरकार’
राजद नेता सुधाकर सिंह ने आरोप लगाया है कि बोधी प्राइवेट लिमिटेड नाम की जिस कंपनी को सरकार काम दे रही है वो पूरी तरह से अवैध है. सरकार के प्रावधान के मुताबिक ये कंपनी 25 करोड रुपए की राशि से काम शुरु करेगी. सुधाकर सिंह ने कहा कि हैरानी की बात यह है की जब बीते तीन मार्च 2025 को वित्त मंत्री सम्राट चौधरी विधानसभा में बजट पेश कर रहे थे उसी दौरान ईशा वर्मा ने अपने कंपनी के लिंकडइन प्रोफाइल पर इसकी चर्चा की थी. जिससे पता चलता है कि बजट जो की पूरी तरह गोपनीय होता है उसकी गोपनीयता को भंग करने की कोशिश की गई . सुधाकर सिंह ने यह भी कहा है की ईशा वर्मा की कंपनी मात्र ढाई महीने पहले ही अस्तित्व में आई थी . ऐसे में कंपनी के पास कोई अनुभव नहीं है लेकिन बिना किसी निविदा के ईशा वर्मा को वित्त विभाग में डिपार्टमेंट के रूप में काम करने का प्रावधान किया गया है.

सुधाकर सिंह ने कहा कि वित्त विभाग के बदले यह डिपार्मेंट वन एवं पर्यावरण विभाग को दिया जा सकता था. सुधाकर सिंह ने ईशा वर्मा की भूमिका पर सवाल खड़ा करते हुए कहा कि इस बात की जानकारी मिली है कि वो बजट के पहले वित्त विभाग की कई बैठकों में शामिल भी हुई है. यह भी नियम के खिलाफ है. सुधाकर सिंह ने ईशा वर्मा द्वारा लिंकडन प्रोफाइल पर लिखी गई लेख को भी मीडिया के सामने रखा है और नीतीश कुमार से तत्काल वित्त मंत्री और प्रधान सचिव से इस्तीफा लेने की मांग की है.
ये भी पढ़े :- Aurangzeb row: अब AIMIM विधायक ने बताया औरंगजेब को ‘महान सम्राट’, अबू आज़मी मामले में की BJP की आलोचना