Saturday, December 21, 2024

अहमदाबाद में आज से देश के पहले वंदे भारत मेट्रो का शुभारंभ, प्रधानमंत्री मोदी दिखाएंगे हरी झंडी

Vande Bharat Metro ,अहमदाबाद : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज गुजरात के दौरे पर हैं. यहां वो टेली कान्फ्रेंसिंग के जरिये देश की पहली वंदे भारत मेट्रो काे हरी झंडी दिखाएंगे. ये मेट्रो ट्रेन गुजरात के अहमदाबाद और भुज के बीच चलेगी. इस मेट्रो को दिल्ली और मुंबई सहित देश के बड़े शहरों में चलने वाली मेट्रो ट्रेनों की तरह ही डिजाइन किया गया है. ट्रेन भुज से शुरू होगी और 5.45 घंटे में 359 किमी की दूरी तय करके अहमदाबाद पहुंचेगी. यात्रियों के लिए इसकी नियमित सेवा मंगलवार से अहमदाबाद से शुरू होगी. कुल यात्रा का किराया 455 रुपये और न्यूनतम किराया 30 रुपये होगा.

Vande Bharat Metro : 5 घंटे 45 मिनट में पूरी होगी भुज से अहमदाबाद की यात्रा 

वंदे भारत मेट्रो ट्रेन सुबह 5.05 बजे भुज से अपनी यात्रा शुरू करेगी और उसी दिन सुबह 10.50 बजे अहमदाबाद पहुंच जाएगी. इसके बाद अपने रिटर्न ट्रिप के लिए यह अहमदाबाद से शाम 5.30 बजे रवाना होगी और रात 11.10 बजे भुज पहुंचेगी. मेट्रो ट्रेन रास्ते में 9 स्टेशनों पर औसतन 2 मिनट रुकेगी. ये ट्रेन सप्ताह में 6 दिन चलेगी. इसकी अधिकतम गति 110 किमी/घंटा होगी. 12 कोच वाली इस वंदे भारत मेट्रो ट्रेन में 1,150 यात्रियों के बैठने की सुविधा होगी.

अत्याधुनिक सुविधाओं से लैश है नई वंदे भारत मेट्रो 

रेलवे मंत्रालय की ओर से कहा गया है कि एर्गोनॉमिक रूप से डिजाइन की गई सीटें, पूरी तरह से वातानुकूलित केबिन और मॉड्यूलर इंटीरियर की सुविधाओं के साथ वंदे मेट्रो अन्य मेट्रो से बेहतर साबित होगी. टकराव से बचने, आग का पता लगाने और आपातकालीन रोशनी की सुविधाओं के अलावा मेट्रो को कवच जैसी उन्नत सुरक्षा प्रणालियों से सुसज्जित किया गया है. मेट्रो में दिव्यांगों के लिए शौचालय, पूरी तरह से सीलबंद लचीला गैंगवे और भोजन सेवा जैसी अन्य सुविधाएं उपलब्ध होंगी.

 भुज से अहमदाबाद और अहमदाबाद से भुज के बीच कहां-कहां रुकेगी वंदे भारत मेट्रो

रेल मंत्रालय ने देश की पहली वंदे मेट्रो ट्रेन का टाइम टेबल जारी किया है. इस ट्रेन की सेवा भुज से अहमदाबाद के बीच मिलेगी. यह ट्रेन रास्ते में अंजार, गांधीधाम, भचाऊ, समखियाली, हलवद, धांगध्रा, विरमगाम, चांदलोडिया और साबरमती में रुकेगी, जबकि वापसी में यह अहमदाबाद से रवाना होकर साबरमती, चांदलोडिया, वीरमगाम, धांगध्रा, हलवद, समखियाली, भचाऊ, गांधीधाम और अंजार होते हुए भुज पहुंचेगी. इस ट्रेन का संचालन हफ्ते में 6 दिन ही होगा. हर सप्ताह रविवार को भुज से इसकी सेवा नहीं मिलेगी जबकि अहमदाबाद से इसकी सेवा शनिवार को नहीं मिलेगी.

भारतीय रेलवे ट्रेन को वैसे तो 200 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से दौड़ने के हिसाब से डिजाइन किया गया है. लेकिन रूट में इसकी गति 100 से 150 किमी तक होगी. ये ट्रेन उन यात्रियों के लिए जो नजदीक के बड़े शहरों में नौकरियां करने लिए रोज आते जाते है. ट्रेन में लोगों के सफर को आरामदायक और सुकून भरा बनाने पर जोर दिया गया है. तभी तो इसे आधुनिक फीचर्स से लैस किया गया है. इस ट्रेन को वंदे भारत के ही रोलिंग स्टॉक पर डेवलप किया गया है. इसलिए इसमें ऑटोमेटिक डोर लगाए गए हैं. ट्रेन के चलने के बाद कोई भी यात्री दरवाजे या पायदान पर खड़े नहीं हो सकेंगे. वंदे भारत मेट्रो ट्रेन को फिलहाल 12 कोच के साथ चलाया जा रहा है. हर चार मेट्रो कोच का एक सेट डिजाइन किया गया है ताकि लोगों को ज्यादा से ज्यादा सुविधा दी जा सके. रेलवे की योजना बाद में वंदे भारत मेट्रो के कोच की संख्या को बढ़ाकर 16 करने की है.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news