Monday, January 13, 2025

बंगाल में छिड़ा सियासी संग्राम, सीएम ममता ने दिखाई आंखे , कहा – अगर बंगाल जला तो आग दिल्ली तक पहुंचेगी

Mamta Banerjee attacks BJP :  कोलकाता के  RG Kar Doctor R’ape M’urder case  में   लेडी डॉक्टर की मौत के बाद अब बंगाल की सरकार और विपक्षी बीजेपी के बीच संग्राम शुरु हो गया है. अब तक तो दोनो ओर से आरोप प्रत्यारोप चल रहे थे लेकिन आज बीजेपी के 12 घंटे के बंद के बाद सीएम ममता बैनर्जी ने अपने तेवर दिखाये.

Mamta Banerjee attacks BJP : बंगाल जला तो …..

पश्चिम बंगाल में बीजेपी ने विरोध प्रदर्शन के नाम पर जम कर हंगामा किया. यहां तक कि टीएमसी पर बीजेपी नेता की कार पर फायरिंग कर हत्या की कोशिश तक की बात हुई. पश्चिम बंगाल में चल रही घटनाक्रम इस समय देश की राजनीति के केंद्र में है. अब तक एक दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप  लगा रहे नेता अब धमकी के लहजे में भी बात करने लगे हैं. बीजेपी के बंद और टीएमसी  पर लगे आरोपों के बाद भड़की सीएम ममता बनर्जी ने बिना नाम लिये केंद्र को चेतावनी दी है कि  “अगर बंगाल जला तो असम, बिहार, झारखंड, ओडिशा और दिल्ली भी चुप नहीं रहेगा.”

बीजेपी के 12 घंटे के बंद के दौरान ममता बनर्जी ने एक रैली की जिसमें  बीजेपी पर जम कर निशाना साधा. ममता बनर्जी ने कहा, ‘कुछ लोग अपनी पार्टी की मदद से बंगाल में आग लगा रहे हैं. माहौल बिगाड़ रहे हैं. याद रखिए..बंगाल में अगर आग लगाएंगे, तो असम भी नहीं बचा रहेगा. बंगाल अगर जलेगा, तो असम, बिहार, झारखंड, यूपी, ओडिशा और दिल्ली भी जलेगा. नॉर्थ ईस्ट भी चुप नहीं रहेगा. यूपी-बिहार भी चुप नहीं रहेगा.’

गरीबों के रोजगार बंद कर रही है केंद्र सरकार – ममता बनर्जी

रैली में सीएम ममता बनर्जी ने केंद्र सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि ‘बंगाल के गरीब लोग ढाकी, धामसा मादोल, आदिवासी नृत्य, लोक शिल्पी और बाउल से रोजगार करते हैं. इससे उनका घर चलता है. लेकिन केंद्र सरकार ने इन्हें बंद करा दिया है. ये हम नहीं होने देंगे. हम पीएम की कुर्सी हिला देंगे.’

‘पश्चिम बंगाल को बंग्लादेश ना बनाये लोग’- ममता बनर्जी

सीएम ममता बनर्जी ने कहा कि बंगाल और बांग्लादेश की संस्कृति एक जैसी है. कुछ लोग बंगाल को बांग्लादेश समझन रहे हैं. याद रखिए कि अगर बंगाल में आग लगाने की कोशिश करेंगे तो आग पूरे देश में लगेगी.

डेडबॉडी से राजनीतिक लाभ उठाना चाहती है बीजेपी – सीएम ममता बनर्जी

आरजी कार अस्पताल रेप-मर्डर के विरोध में भाजपा के 12 घंटे के बंद पर तीखी प्रतिक्रिया देते हुए सीएम ममता ने कहा,  ‘ उन्होंने बंद का आह्वान किया, क्योंकि वे एक शव से राजनीतिक लाभ चाहते थे. भाजपा एक युवती की मौत को लेकर  आम लोगों को भड़काकर  फायदा उठाने की कोशिश कर रही है. ये लोग बंगाल को बदनाम करना चाहते हैं और घटना में चल रही जांच को पटरी से उतारने की साजिश कर रहे हैं, ताकि पीड़िता और उसके परिवार को न्याय न मिले.’

ममता बनर्जी ने बीजेपी पर आरोप लगाया कि बीजेपी एआई (Artificial Intelligence) का इस्तेमाल करके जमकर साइबर अपराध कर रही है, जिसके कारण सामाज में अशांति पैदा हो रही है.

सीएम ममता ने  ‘नबान्न अभियान’ के दौरान हुई हिंसा को लेकर पुलिसकर्मियों की सराहना करते हुए कहा कि  ‘पुलिस ने भाजपा समर्थित संगठनों के उकसावे के बावजूद संयम से काम लिया, जो हत्या करना चाहते थे. उनपर हुए हमलों में चोटें लगने और खून बहने के बावजूद  पुलिसकर्मी उकसावे का शिकार नहीं हुए.’

ममता बैनर्जी ने सीबीआई जांच पर पूछा सवाल

सीएम ममता ने रैली के दौरान पूछा कि डाक्टर के साथ रेप और हत्या का मामला कोलकाता पुलिस से अपने हाथ में लिये सीबीआई को 16 दिन हो गये, न्याय कहां है ?

 ममता बनर्जी ने डाक्टरों से काम पर आने की अपील की

पिछले 20 दिन से आंदोलन कर रहे डाक्टरों से ममता बनर्जी ने कहा कि आप सब काम पर लौट आयें.आपसे आग्रह करती हूं. हम आपके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं करेंगे.  ममता बनर्जी ने कहा  कि “इस मामले में शुरू से ही मेरी सहानुभूति चिकित्सकों के साथ रही है,क्योंकि वे अपनी सहकर्मी के लिए न्याय की मांग कर रहे हैं. इस लिए घटना के इतने दिन बीत जाने के बाद भी  हमने चिकित्सकों के  खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की. हम आपका दर्द समझते हैं, लेकिन कृपया अब काम पर लौट आएं, क्योंकि मरीज परेशान हैं. ’

ममता ने कहा कि ‘अगर राज्य सरकार के पास शक्ति होती, तो हम डॉक्टर की हत्या के आरोपियों को सात दिन के भीतर फांसी की सजा दिलाते’

बंगाल की आग मे कूदे असम के सीएम

ममता बनर्जी के बयान के बाद असम के सीएम हेमंत विस्व सरमा ने कहा कि “दीदी, असम को धमकाने की आपकी हिम्मत कैसे हुई ? हमें लाल आंखें मत दिखाइए. आपकी असफल राजनीति से भारत को जलाने की कोशिश भी मत कीजिए. आपको विभाजनकारी भाषा बोलना शोभा नहीं देता.”

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news