Arvind Kejriwal : तिहाड़ में ठीक है दिल्ली सीएम का स्वास्थ्य ,एम्स के डाक्टरों की टीम ने की जांच, कहा इंसुलीन लेते रहिये

0
144
Arvind Kejriwal
Arvind Kejriwal

दिल्ली  : Arvind Kejriwal दिल्ली के तिहाड़ जेल मे बंद सीएम अरविंद केजरीवाल के स्वास्थ्य को लेकर जारी चिंताओं के बीच आज अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान AIIMS के पांच डाक्टरों की टीम ने अरविंद केजरीवाल  के हेल्थ कंडीशन की  जांच की. दिल्ली के राउज एवन्यू कोर्ट के निर्देश के बाद सीएम अरविंद केजरीवाल के स्वास्थ्य की जांच के लिए एक पांच सदस्यीय एक मेडिकल बोर्ड का गठन हुआ है, जिसने शनिवार को तिहाड़ जेल में बंद अरविंद केजरीवाल की जांच की. डाक्टरों की टीम ने वीडियो कान्फ्रेंसिंग के जरिये केजरीवाल के स्वास्थ्य की समीक्षा की.

Arvind Kejriwal का स्वास्थ ठीक – मेडिकल बोर्ड 

जेल सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक मेडिकल बोर्ड के सदस्यों ने कहा कि अरविंद केजरीवाल का स्वास्थ्य ठीक है. उन्हें प्रतिदिन 2 यूनिट इंसुलीन लेने की जरुरत है.  दो यूनिट इंसुलीन देते जारी रखना चाहिये. मेडिकल बोर्ड ने कहा कि उनकी निर्धारित दवाओं में कोई बदलाव नहीं किया गया है.

लगभग आधे घंटे चली वीडियो कान्फ्रेंसिंग

एम्स के मेडिकल बोर्ड की टीम ने लगभग आधे घंटे तक सीएम अरविंद केजरीवाल से उनके स्वास्थ्य के बारे में पूछताछ की. इस दौरान तिहाड़ जेल के दो डाक्टर  भी मौजूद रहे. अदालत के आदेश के मुताबिक अब मेडिकल बोर्ड एक सप्ताह के बाद फिर से दिल्ली सीएम के स्वास्थ की समीक्षा करेगा.  सूत्रों से मिली जानकरी के मुताबिक मेडिकल बोर्ड ने सीएम अरविंद केजरीवाल  से वही दवाइयां जारी रखने के लिए कहा है जो पहले से चल रही थी.

दिल्ली सीएम के शुगर लेवल पहुंच गया था 320 …..

दरअसल  दिल्ली शराब नीति घाटाले में संलिप्तता के मामले में जेल मे बंद अरविंद केजरीवाल का शुगर लेवल इस सप्ताह अचानक 320 पहुंच गया था. जिसके बाद आम आदमी पार्टी ने जेल में उन्हें मार डान ेका साजिश रचने के आरोप लगाये. आम आदमी पार्टी की तऱफ से से कहा गया कि सीएम  जरुरी सुविधाएं यहां तक की दवाईयां तक नहीं मिल रही है. टाइप 2 डायबिटीज के मरीज होने के नाते  केजरीवाल लगातार अपने लिए इंसुलीन की मांग कर रहे थे. ऐसे में  शुक्रवार  को जेल में  केजरीवाल को इंसुलीन की पहली खुराक दी गई. अब डाक्टरों ने प्रतिदिन 2 यूनिट इंसुलीन लेते रहने की सलाह दी है.

ये भी पढ़े:- Lok Sabha Election 2024: बहुबली पूर्व सांसद धनंजय सिंह नहीं लड़ पाएंगे चुनाव, इलाहाबाद…