अमेरिका के मशहूर अखबार न्यूयॉर्क टाइम्स New York Times की ओर से प्रकाशित एक रिपोर्ट में यह दावा किया गया है कि चीन परमाणु परीक्षण करने की तैयारी में जुटा हुआ है। सुबुत के तौर पर न्यूयॉर्क टाइम्स ने चीन के परमाणु परीक्षण स्थल की सैटेलाइट तस्वीरें भी प्रकाशित की हैं। जिसमें चीन की हरकतों को साफ देखा जा सकता है। तस्वीर चीन के उत्तर-पश्चिम में सुदूर झिंजियांग स्वायत्त क्षेत्र में चीन की लोप नूर परमाणु परीक्षण स्थल के संभावित पुनर्सक्रियन का संकेत दे रही हैं।
New York Times ने दिया चीन के खिलाफ सुबूत
परमाणु परीक्षण को लेकर एक प्रमुख अंतरराष्ट्रीय भू-स्थानिक खुफिया विशेषज्ञ डॉ. रेनी बेबियार्ज़ द्वारा उपलब्ध कराए गए सबूतों के आधार पर हि न्यूयॉर्क टाइम्स द्वारा इसका आधार तैयार किया है. जिससे यह तो पक्का है कि दावा में सचाई में है.गौरतलब है कि पेंटागन के पूर्व विश्लेषक डॉ. बार्बियार्ज़ के पास लोप नूर परमाणु परीक्षण स्थल की उपग्रह इमेजरी का अध्ययन का लंबा अनुभव है। चीन ने 16 अक्टूबर, 1964 को अपना पहला परमाणु परीक्षण भी इसी साइट पर किया था।
चीन ने रिपोर्ट को किया खारिज,
गौरतलब है चीन ने इस रिपोर्ट को यह कहते हुए खारिज कर दिया है कि यह महज किसी छाया से चिपक रहा तस्वीर है. गौरतलब है कि तस्वीरें क्षेत्र में एक नए एयरबेस के निर्माण, पहाड़ी-विशेषताओं में कई शाफ्टों के निर्माण और स्मोकिंग गन, करीब 90 फीट ऊंची एक बड़ी ड्रिलिंग रिंग इत्यादि देखा गया है।