मुंबई : भारत के टी 20 कप्तान Hardik Pandya की घर वापसी हो गयी है. हार्दिक पांड्या एक बार फिर से मुंबई इंडियंस में शामिल हो गये हैं. हार्दिक पांड्या ने अपना रियेक्शन सोशल मीडिया पर देकर खबर की पुष्टि की है.हार्दिक के सोशल मीडिया पोस्ट पर फैन्स लगातार रिएक्ट कर रहे है. हार्दिक ने लिखा है कि “यह बहुत सारी अद्भुत यादें वापस लाता है..मुंबई…वानखेड़े..वापस आकर अच्छा लग रहा है.”
हार्दिक ने जो पोस्ट शेयर किया, उसमें वह मुंबई इंडियंस की जर्सी में नजर आ रहे हैं. हार्दिक ने साथ ही लिखा- होम, मी होम. दरअसल, ‘मी’ को उन्होंने एमआई लिखा है जो कि मुंबई इंडियंस की शॉर्ट फॉर्म है.वही हार्दिक ने एक वीडियो भी शेयर किया.
𝗛𝗢𝗠𝗘. 𝕄𝕀 𝗛𝗢𝗠𝗘 💙 pic.twitter.com/zNeCJN4Oqt
— hardik pandya (@hardikpandya7) November 27, 2023
Hardik Pandya संभालेंगे कप्तानी?
आपको बता दें की हार्दिक पांड्या ने अब गुजरात टाइटंस को छोड़ दिया है. वह आईपीएल के अगले सीजन में मुंबई इंडियंस के लिए खेलते नजर आएंगे. हालांकि वह कप्तानी संभालेंगे या फिर रोहित शर्मा के ही नेतृत्व में खेलेंगे, अभी कोई सूचना नहीं मिली है. लेकिन अब भी लोगों के मन में सवाल है कि आखिर अगले सीजन में मुंबई की कप्तानी कौन करेगा. दरअसल, रोहित शर्मा पिछले कई साल से मुंबई इंडियन की कप्तानी कर रहे हैं. इतना ही नहीं, मुंबई इस कैश-रिच लीग की सबसे सफल टीमों में शुमार है.
— hardik pandya (@hardikpandya7) November 27, 2023
बताया जा रहा है की रविवार को शाम पांच बजे इंडियन प्रीमियर लीग ‘रिटेंशन विंडो’ बंद कर दी गई और उस समय गुजरात टाइटन्स ने अपने आईपीएल विजेता कप्तान का नाम इस सूची में शामिल किया हुआ था लेकिन पता ये चला कि औपचारिक कागजी कार्रवाई अभी तक पूरी नहीं हुई थी. जिसके कारण आईपीएल और बीसीसीआई ने ‘ट्रांसफर’ के लिए प्रत्याशित कदम के लिए मंजूरी नहीं दी.
गुजरात टाइटंस रिटेन किए गए खिलाड़ी
अभिनव सदारंगानी, बी साई सुदर्शन, दर्शन नालकंडे, डेविड मिलर, जयंत यादव, जोशुआ लिटिल, केन विलियमसन, मैथ्यू वेड, मोहम्मद शमी, मोहित शर्मा, नूर अहमद, आर साई किशोर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, शुभमन गिल (कप्तान), विजय शंकर, ऋद्धिमान साहा.
मुंबई इंडियंस रिटेन खिलाड़ी
रिटेन किए गए खिलाड़ी: आकाश मधवाल, अर्जुन तेंदुलकर, डेवाल्ड ब्रेविस, इशान किशन, जेसन बेहरनडॉर्फ, जसप्रीत बुमराह, कुमार कार्तिकेय सिंह, एन. तिलक वर्मा, नेहल वढेरा, पीयूष चावला, रोहित शर्मा, रोमारियो शेफर्ड (ट्रेड), शम्स मुलानी, सूर्य कुमार यादव, टिम डेविड, विष्णु विनोद, हार्दिक पंड्या (ट्रेड).