दिल्ली : हरियाणा Haryana के नूंह में सोमवार दोपहर से शोभा यात्रा के दौरान शुरु हुई हिंसा की आग धीरे-धीरे दूसरे इलाकों में फैल रही है. सांप्रदायिक झगड़े का रंग लेने से पहले प्रशासन और समाज के हर समुदाय के जिम्मेदार लोग बैठक करके मामले को शांत करने की कोशिश में जुटे हैं . Haryana बैठक में नूंह के कमिश्नर और शांति समिति के लोगों के साथ बैठक चल रही है .शांति समिति में आफताब अहमद, फिरोजपुर झीरका के विधायक मम्मन खान, जिला एसपी इंचार्ज बिजारनिया मौजूद हैं. Haryana पुलिस ने अब तक 20 लोगों को हिरासत में लिया है.
#WATCH | Peace Committee meeting underway at Nuh Deputy Commissioner Camp office over the clash that broke out between two groups in Haryana's Nuh yesterday. pic.twitter.com/WdpxwDx44r
— ANI (@ANI) August 1, 2023
Haryana सीएम खट्टर ने की शांति की अपील
सीएम खट्टर ने कहा है कि जो लोग भी घटना के लिए जिम्मेदार हैं उन्हें छोड़ा नहीं जायेगा. सभी दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जायेगी. सीएम खट्टर और गृहमंत्री अनिल विज ने लोगों से शांति बनाये रखने और अफवाहों पर ध्यान ना देने की अपील की है.
आज की घटना दुर्भाग्यपूर्ण है, मैं सभी लोगों से प्रदेश में शांति बनाए रखने की अपील करता हूँ।
दोषी लोगों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा, उनके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी।
— Manohar Lal (@mlkhattar) July 31, 2023
नूंह हिंसा में 4 लोगों की मौत
पुलिस सूत्रों के मुताबिक नूंह हिंसा में अब तक 4 लोगों की मौत हो चुकी है. इसमें होमगार्ड के दो जवान और दो सिविलयन शामिल हैं. पूरे इलाके में अब तक 45 से ज्यादा लोग घायल हैं.
घटना की आग हरियाणा के कई शहरों में फैल गई है जिसके कारण राज्य के कई इलाकों में इंटरनेट सेवा बंद कर दी गई है. सोहना पटौदी मानेसर में 2 अगस्त तक के लिए इंटरनेट बंद किया गया है .खट्टर प्रशासन ने घटना को काबू करने के लिए बड़ पैमाने पर नूंह , सोहना और आस पास के जिलों में CRPF और RAF की तैनाती की गई है. पुलिस लगातार हिंसा करने वालों की पहचान करने मे जुटी हुई है.
जमीनी हकीकत की जानकारी लेने वीएचपी के नेता नूंह पहुंच गये हैं. वीएचपी के नेताओं ने आकलन किया है कि आखिर इस हिंसा और झड़प में कितना नुकसान हुआ है. इस सिलसिले में आज शाम 4 बजे वीएचपी के नेता प्रेस कांफ्रेंस भी करेंगे.