पटना : बिहार में जदयू की महिला नेत्री करिश्मा कुमार (Karishma Kumar )ने राजद कोटे से बने सहकारिता मंत्री और दबंग नेता सुरेंद्र यादव के खिलाफ अभद्रता के मामले में केस दर्ज कराया है. सत्ता में सहयोगी पार्टी के मंत्री और नेता पर एक महिला नेता द्वारा केस दर्ज कराने के बाद बिहार की राजनीति में भूचाल आया हुआ है.
महिला नेत्री ने क्यों दर्ज कराया परिवाद
जनता दल यू के महिला विंग की प्रदेश सचिव और गया जिला परिषद की सदस्य करिश्मा कुमार (Karishma Kumar ) ने आरोप लगाया है कि राज्य में सहकारिता विभाग के माननीय मंत्री सुरेंद्र यादव ने भरी सभा में अभद्रता की. उनके खिलाफ अभद्र शब्द कहे. इसी आरोप में करिश्मा कुमार (Karishma Kumar )ने गया कोर्ट में मंत्री सुरेंद्र यादव के खिलाफ मामला दर्ज कराया है. करिश्मा कुमार (Karishma Kumar ) ने गया के डीएम और एसएसपी से मिलकर अपनी जान की सुरक्षा की गुहार लगाई है.
करिश्मा कुमार (Karishma Kumar ) के आरोप लगाने और केस रजिस्टर कराने के बाद इस मामले ने बिहार में तूल पकड़ लिया है. करिश्मा कुमार (Karishma Kumar ) ने अपने FIR में कहा है कि उनके खिलाफ सार्वजनिक मंच से मंत्री के द्वारा अमर्यादित टिप्पणी की गई है, जिसका वीडियो वायरल हो रहा है. इसके कारण उनकी प्रतिष्ठा का काफी हनन हुआ है और वो काफी डरी हुई हैं. करिश्मा कुमार (Karishma Kumar ) के साथ आज उपेंद्र कुशवाहा की राष्ट्रीय लोक जनता दल पार्टी के नेता मुंह पर काली पट्टी बांधकर गया डीएम ऑफिस पहुंचे. डीएम को ज्ञापन देकर करिश्मा कुमारी ने अपने और अपने परिवार की सुरक्षा की गुहार लगाई है.
करिश्मा कुमार की सहकारिता मंत्री को बर्खास्त करने की मांग
करिश्मा कुमार ने अपने ही सरकार के मंत्री के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए कहा है कि सहकारिता मंत्री सुरेंद्र यादव को तत्काल उनके पद से बर्खास्त किया जाये, अगर महिला को मान सम्मान ना मिले तो राजनीति में आने का फायदा ही क्या है?
सहकारिता मंत्री के किस बयान से मचा है बवाल
मामला 4 मई का है .फतेहपुर प्रखंड में एक कार्यक्रम के दौरान सहकारिता मंत्री डॉ. सुरेद्र यादव ने भाषण के दौरान कहा था कि – हाफ पैंट वाली मैडम को चुनाव में लाया गया और सभी युवा हाथ में फोटो लेकर मैडम को किस करते थे, वोटर को अपने पक्ष में करने का काम करते थे.
अपनी ही सरकार के मंत्री के इस बयान से मंच पर मौजूद जेडीयू नेत्री करिश्मा कुमार तिलमिला गई. करिश्मा कुमार ने कहा कि एक महिला प्रतिनिधि के प्रति सहकारिता मंत्री द्वारा इस तरह का बयान दिया जाता है तो आम महिलाओं के प्रति उनकी सोच क्या होगी? ऐसी मासिकता रखने वाले मंत्री को तुरंत बर्खास्त किया जाना चाहिये . करिश्मा कुमार ने सीएम नीतीश कुमार से गुहार लगाई है कि ऐसे मंत्री को तत्काल उनके पद से हटाया जाये.
RLJD के नेता ने नीतीश कुमार पर बोला हमला
हाल ही में जेडीयू से अलग होकर बनी पार्टी उपेंद्र कुशवाहा की पार्टी राष्ट्रीय लोक जनता दल (RLJD) के नेता धर्मेंद्र सिंह कहा कि केवल करिश्मा ही नहीं बल्कि ये बयान पूरे मातृत्व शक्ति को कलंकित करने वाला बयान है. उपेंद्र कुशवाहा की पार्टी इस मामले में चुप नहीं बैठेगी. इसकी शिकायत महिला आयोग, मानवाधिकार आयोग, राज्यपाल औऱ राष्ट्रपति तक से की जायेगी
RLJD के नेता ने कहा कि बिहार को एक बार फिर से 2005 वाली स्थिति में लाने की कोशिश चल रही है. एक मंत्री द्वारा ऐसी टिप्पणी की जाती है और सूबे के मुख्यमंत्री कार्रवाई करने में खुद को असहाय पाते हैं.