कपिल शर्मा शो सितंबर से आपके टीवी स्क्रीन्स पर फिर एक बार वापसी करने जा रहा है. फैंस को फिर से लाफ्टर का बूस्टर डोज मिलेगा. लेकिन इसी के साथ दर्शक कहीं ना कही निराश भी हैं. वजह है कृष्णा अभिषेक इस शो में नजर नहीं आने वाले हैं. कयास तो बहुत लगाए गए, पर आखिरकार कृष्णा ने खुद इस राज से पर्दा उठा दिया है कि आखिर क्यों वो इस शो को अलविदा कहने जा रहे हैं? क्यों वो आने वाले सीजन का हिस्सा नहीं बन रहे हैं?
कृष्ण अभिषेक बेशक शो का बहुत महत्वपूर्ण हिस्सा है. जब वो स्टेज पर होते हैं तो दर्शक सिर्फ हँसते हैं. इतना हँसते है कि पेट दर्द हो जाये. उनका आइकोनिक करैक्टर सपना पार्लर भी दर्शकों को खूब लुभाता है लेकिन शो में ना तो सपना दिखेगी ना सपना का पार्लर और न ही नकली जग्गू दादा.
तो राज़ पर से पर्दा उठाते हुए कृष्णा ने बताया कि कॉन्ट्रेक्चुअल इश्यू की वजह से उन्हें इस शो से बाहर होना पड़ा है. वो खुद भी इस शो को मिस करेंगे.
सूत्र के मुताबिक ”शो के मेकर्स और कृष्णा ने बहुत कोशिश की चीजें ठीक हो जाएं. सबसे बड़ी वजह कृष्णा की फीस थी. शो के मेकर्स और उनके बीच पैसों को लेकर काफी वक्त से दिक्कत थी. जिस वजह से उन्हें शो से बाहर होना पड़ा. जब से ये खबर सामने आयी है तब से सभी चाहने वाले और शो के फैंस सिर्फ यही दुआ कर रहे हैं कि ये दिक्कत दूर हो जाए और कृष्णा शो पर वापसी करें. हालाँकि अभी भी कुछ साफ़ नहीं है हो सकता है कृष्णा और कपिल शर्मा शो के चाहने वालों कि दुआ रंग लाये और कृष्णा अपनी मसखरों कि फ़ौज लेकर शो में वापसी करे. कभी सपना बनकर तो कभी संजू बाबा या जग्गू दादा बनकर दर्शकों का दिल युहीं बहलाते रहे.
तो क्या आपको भी लगता है कृष्णा को शो में वापिस आना चाहिए. अपना जवाब हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं.