करोड़ों लोगों के चेहरे पर मुस्कुराहट बिखेरने वाले राजू श्रीवास्तव , अपने चुटकुलों से बेजान पुतलों को भी हंसी के ठहाके लगवाने वाले राजू श्रीवास्तव ज़िन्दगी और मौत के बीच जूझ रहे हैं. आज 9 दिन होगये लेकिन अभी तक उन्हें होश नहीं आया. आज भी राजू श्रीवास्तव दिल्ली AIIMS के ICU में भर्ती हैं. 10 अगस्त को एक्सरसाइज करते वक्त अचानक उन्हें हार्ट अटैक आया और उनकी हालत ख़राब हो गई. आनन फानन में उन्हें AIMS में भर्ती कराया गया. उस खबर के मिलते ही पूरे देश में सन्नाटा सा छा गया. पिछले 8 दिनों से कमेडियन कोमा में हैं. डॉक्टरों ने परिजनों को जवाब देते हुए कहा कि उनका ब्रेन डेड है और हार्ट सही से काम नहीं कर रहा है. आइये आपको बताते हैं मशहूर कमेडियन राजू श्रीवास्तव को ठीक करने के लिए क्या क्या किया जा रहा है.
जब से देश भर में राजू श्रीवास्तव की हार्ट अटैक की खबर फैली है तबसे लाखों लोग उनके ठीक होने की कामना कर रहे हैं. देश के प्रधान मंत्री से लेकर आम आदमी तक राजू को फिरसे ठीक होता देखना चाहते है. ताकि एक बार फिरसे वो लोगों के चेहरे पर मुस्कान ला सके. हालाँकि उन दुआओं का अभी तक उनकी सेहत पर कोई असर नहीं हो रहा है. डॉक्टरों के मुताबिक, 4 दिन से उन्हें 100 डिग्री सेल्सियस बुखार बना हुआ है. इंफेक्शन के खतरे को देखते हुए उनके परिवारवालों की ICU में एंट्री बंद करा दी गई है. कॉमेडियन की सेहत में सुधार के लिए तरह तरह के प्रयास किया जा रहा है. कहीं अमिताभ की आवाज़ सुनाई जा रही है. तो कभी उन्हें चुटकुले सुनाये जा रहे हैं. लेकिन कोई भी थेरेपी काम नहीं आरही.
राजू के भाई और कॉमेडियन दीपू श्रीवास्तव ने बताया, “भइया की रिकवरी स्लो है. डॉक्टर बता रहे हैं कि उन्हें होश आने में 4 से 5 दिन का वक्त लग सकता है. दीपू श्रीवास्तव ने बताया कि ‘भइया को परिवार के रिकॉर्डेड ऑडियो मैसेज सुनाए जा रहे हैं’. उनको गजोधर और संकठा के किस्से भी, उनकी ही आवाज में सुनाए जा रहे हैं. अमिताभ बच्चन ने गेट वेल सून का जो मैसेज भेजा था, उसकी ऑडियो क्लिप भी उन्हें सुनाई जा रही है.”
बुखार के चलते उनके सेहत में कोई सुधार नहीं है और इसी वजह से उन्हें अभी भी वेंटीलेटर पर रखा गया है. पिछले 8 दिनों से उन्हें “नली से रोजाना करीब आधा लीटर दूध पिलाया जा रहा है. वो हर एक ट्रीटमेंट का अच्छा रिस्पॉन्स कर रहे हैं. बॉडी में मूवमेंट भी लगातार बढ़ रहा है. ऑक्सीजन सपोर्ट भी करीब 10% ही रह गया है. ब्लड प्रेशर भी नॉर्मल हो गया है. अब बस इंतज़ार है तो उनके कोमा से बाहर आने का.
इस दौरान उनके फंस जहाँ सोशल मीडिया पर उनके स्वस्थ होने कि कामना करते नज़र आये. वहीँ दूसरी तरफ राजू के हाल जानने के लिए PMO से लेकर मुख्यमंत्री ऑफिस से उनकी सेहत का जायज़ा लिया जारहा है.
इस खबर से ये तो साफ़ है कि राजू श्रीवास्तव लाखों दिलों की धड़कन है. स्टैंडअप कॉमेडी की शुरुआत करने वाले राजू श्रीवास्तव को लोग आज भी बेहद पसंद करते हैं. अब बस आशा करते हैं की जल्द से जल्द वो ठीक होकर एक बार फिरसे अपने चाहने वालों का मनोरंजन करे. आप भी ईश्वर से प्रार्थना करे कि वो जल्द ठीक हो सके और इसी सन्देश के साथ हमारा ये वीडियो भी उनके सभी फैंस तक पहुँचाने में मदद करे और देखते रहे दी भारत नाउ.