Sunday, February 23, 2025

Air India : उड़ते विमान में नशे में धुत शख्स ने महिला पर किया Urinate, टाटा ग्रुप ने आरोपी के खिलाफ सुनाया फरमान

दिल्ली: न्यूयॉर्क से दिल्ली आ रही एयर इंडिया की फ्लाइट में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है. जहां विमान में नशे में धुत एक शख्स ने ऐसी शर्मनाक हरकत की कि हर कोई आखें चुराता नज़र आया. घटना इतनी शर्मनाक थी कि सुनने वाला हर कोई दंग रह गया .

दरअसल बिजनेस क्लास में बैठी एक 70 साल की महिला पर नशे में धुत शख्स ने पेशाब कर दिया. जिसके बाद पीड़ित बुज़ुर्ग महिला ने आरोप लगाया कि उनकी शिकायत के बावजूद केबिन क्रू मेंबर्स की तरफ से आरोपी के खिलाफ कोई एक्शन नहीं लिया गया. इसके बाद इन्साफ कि गुहार लगाते हुए महिला ने टाटा ग्रुप के चेयरमैन एन. चंद्रशेखरन को पत्र लिख उन्हें मामले से रूबरू कराया. तब जाकर मामले की जांच शुरू हुई.

क्या है मामला?

मिली जानकारी के मुताबिक यह घटना 26 नवंबर, 2022 की है. जब महिला ने अपने पत्र में बताया कि वो एयर इंडिया की फ्लाइट AI-102 से न्यूयॉर्क के जॉन एफ कैनेडी एयरपोर्ट से दिल्ली के लिए यात्रा कर रही थीं. वहीं लंच के बाद विमान की लाइट बंद कर दी गई. इसी दौरान नशे में धुत व्यक्ति उनकी सीट के पास आया और सबके सामने उस शख्स ने महिला पर पेशाब कर दिया . मामला यही नहीं है इस शर्मनाक हरकत के बाद भी वो व्यक्ति महिला के पास ही खड़ा रहा. वो तो जब फ्लाइट में बैठे दूसरे यात्रियों ने उसका विरोध किया तब जाकर वो शख्स वहां से हटा. वहीँ जब इस घटना कि जानकारी केबिन क्रू मेंबर्स को दी गई . तब महिला ने बताया, घटना के बाद उसके कपड़े, बैग, जूते पेशाब से पूरी तरह भीग चुके थे. उन्होंने इस बारे में क्रू मेंबर्स को जानकारी दी, जिसके बाद एयर होस्टेस आईं और डिसइनफ्कटेंट छिड़क कर चली गईं. थोड़ी देर बाद उन्होंने एक जोड़ी पायजामा और डिस्पोजेबल चप्पल दिया गया. लेकिन इस पूरे घटनाक्रम में पेशाब करने वाले व्यक्ति पर कोई कार्रवाई नहीं हुई. जिसके बाद दिल्ली एयरपोर्ट पर फ्लाइट लैंड होने के बाद वो व्यक्ति भी वहां से चला गया.

ये भी पढ़ें –Air India: उड़ते विमान में बुज़ुर्ग महिला पर Urinate करने वाला नशेड़ी हुआ गिरफ्तार, जानिये क्या है पूरा मामला…

क्या हुई कार्रवाई?

मामले के संज्ञान में आयने के बाद टाटा ग्रुप के चेयरमैन के आदेश पर एयर इंडिया ने कार्रवाई करते हुए FIR दर्ज कराई गई . मामले कि जानकारी देते हुए बताया गया कि 26 नवंबर को हुई घटना के सिलसिले में पुलिस में शिकायत दर्ज कराई गई है. इसके अलावा एयर इंडिया की ओर से घटना की जांच के लिए आंतरिक समिति का गठन भी किया गया है और पुरुष यात्री को ‘नो-फ्लाई लिस्ट’ में डालने की सिफारिश की गई है.

एयर इंडिया से मांगी रिपोर्ट

वहीं मामले के प्रकाश में आने के बाद नागरिक उड्डयन महानिदेशालय ने भी एयरलाइन से रिपोर्ट मांगी है. निदेशायल का कहना है कि लापरवाही बरतने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

ये भी पढ़े:Bharat Jodo Yatra: अब श्रीराम जन्मभूमि के महासचिव चंपत राय ने भी की भारत…

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news