शराबबंदी वाले बिहार में नीतीश सरकार लगातार दावा करती रहती है कि शराब पर रोक कारगर है लेकिन राज्य के किसी ना किसी हिस्से से शराब मिलने का सिलसिला जारी है.
समाचार एजेंसी ANI के मुताबिक बुधवार को वैशाली जिले में एक सरकारी स्कूल से 140 कार्टम अवैध शराब बरामद हुई है.निरीक्षक ब्रिजेश सिंह के बताया कि सूचना मिलने पर वो लोग स्कूल पहुंचे तो देखा कि उनके ताले की जगह पर किसी और का ताला लगा हुआ था.ताला तोड़ कर जांच की गई.स्कूल के अंदर कई कार्टन शराब बरामद हुई.निरीक्षक ब्रिजेश सिंह के मुताबिक जिस स्कूल से शराब बरामद हुई है,वो एक वित्त रहित विद्यालय है,यहां के शिक्षकों को वेतन नहीं मिलता है. इस स्कूल को पिछले सात साल से अनुदान नहींं मिला है .स्कूल निरीक्षक के मुताबिक संभवतह विद्यालय में किसी के ना रहने का फायदा उठाते हुए किसी ने ये काम किया होगा.
बिहार के वैशाली जिले में एक सरकारी स्कूल से 140 कार्टून अवैध शराब बरामद हुई है.निरीक्षक ब्रिजेश सिंह के मुताबिक "सूचना मिलने पर हम यहां स्कूल में आए थे. यहां ताला लगा हुआ था. ताला तोड़ कर जांच की गई. स्कूल के अंदर कई कार्टून शराब बरामद हुई."-ANI pic.twitter.com/ciap07VffE
— THEBHARATNOW (@thebharatnow) September 21, 2022