Friday, September 13, 2024

उत्तर प्रदेश में 13 IAS अधिकारियों के तबादले

त्तर प्रदेश की योगी सरकार 2.0 में वरिष्ठ अधिकारियों के तबादलों का दौर जारी है.एक बार फिर से 13 IAS अधिकारियों का ट्रांसफर किया गया है.

बनारस , बलरामपुर, उन्नान फतेहपुर और कुशीनगर के जिलाधिकारी बदले गये.

बलरामपुर की जिलाधिकारी श्रुति को फतेहपुर का कलेक्टर बनाया गया.कुशीनगर के जिलाधिकारी(DM) एस राजलिंगम को वाराणसी का डीएम बनाया गया.

वरिष्ठ IAS अधिकारी संजय कुमार को UP स्टेट सड़क परिवहन की जिम्मेदारी दी गई वहीं IAS  राजेंद्र प्रताप सिंह को चित्रकूट का कमिश्नर बनाया गया. IAS संजय गोयल को झांसी मंडल का कमिश्नर बनाया गया.

प्रयागराज में वाराणसी के डीएम रहे कौशल राज शर्मा को कमिश्नर बनाया गया.

रवींद्र कुमार कुशीनगर के डीएम बने

महेंद्र कुमार बलरामपुर के नये डीएम बने

अर्पूवा दुबे उन्नाव की डीएम बनी

सुधीर कुमार कानपुर नगर के CDO बने

मृदुल चौधरी को  ग्रेटर शारदा सहायक समादेश क्षेत्र विकास प्राधिकारण की परियोजना निदेशक बनाया गया.

हिमांशु नागपाल  ज्वाइंट मजिस्ट्रेट कानपुर नगर बने

सुधा वर्मा को संयुक्त राज्य निर्वाचन आयुक्त बनाया गया.

इन 13 IAS को अलावा 20 PCS अधिकारियो के भी तबादले हुए हैं .

गौरव शुक्ला को उप निदेशक-बाल विकास पुष्टाहार निदेशालय,

पूजा अग्निहोत्री को उप निदेशक-पर्यटन निदेशालय

नंदलाल सिंह को संयुक्त आयुक्त-ग्राम विकास बनाया गया है.

सचिन कुमार सिंह को डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक यूनिवर्सिटी का कुलसचिव बनाया गया

ऋतु पुनिया को अपर जिलाधिकारी बरेली बनाया गया

विजय कुमार सिंह को अपर जिलाधिकारी-प्रशासन बदायूं

सर्वेश कुमार गुप्ता को मुख्य राजस्व अधिकारी-मीरजापुर

राजीव पांडेय को सचिव-मुरादाबाद विकास प्राधिकरण

राकेश कुमार गुप्ता को नगर मजिस्ट्रेट बरेली बनाया गया

पीसीएस अफसर सुशीला को अपर नगर आयुक्त- आगरा नगर निगम,गरिमा सिंह को सचिव-आगरा विकास प्राधिकरण, केशव नाथ को अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) कानपुर देहात, राकेश कुमार-VII को नगर मजिस्ट्रेट-बांदा, कुंवर पंकज को अपर जिलाधिकारी-न्यायिक श्रावस्ती बनाया गया है.

गौरव श्रीवास्तव को अपर जिलाधिकारी-प्रशासन देवरिया, सत्यप्रिय सिंह को नगर मजिस्ट्रेट प्रयागराज, रजनीश राय को उप भूमि व्यवस्था आयुक्त-राजस्व परिषद, सत्य प्रकाश सिंह द्वितीय को मुख्य राजस्व अधिकारी-जौनपुर, वैभव मिश्रा को अपर जिलाधिकारी-प्रशासन मेरठ और अविनाश चंद्र मौर्य को उप निदेशक-मंडी परिषद बनाया गया है.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news