दिल्ली
दिल्ली मे पिछले कई दिनों से एयरपोर्ट पर यात्रियो को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ा रहा है. यात्रियों की बढ़ी संख्या को देखते हुए एयर इंडिया ने एडवायजरी जारी की है. एडवायजरी में कहा गया है कि जिन यात्रियो को डोमेस्टिक एयरलाइन से यात्रा करनी हो वो अपनी फ्लाइट के टाइम से कम से कम 3.5 घंटे पहले और जिन्हें अंतराष्ट्रीय उड़ान में यात्रा करनी हो वो चार घंटे पहले एयरपोर्ट पहुंचे. एयर इंडिया ने ये सलाह भी दी है कि परेशानियों से बचने के लिए यात्री केवल एक केबिन बैग के साथ ही आयें.
एयर इंडिया से पहले इंडिगो एयरलाइन ने भी यात्रियों को ऐसी ही सलाह दी थी.इंडिगो ने भी यात्रियो को 3.5 घंटे पहले एयरपोर्ट पहुंचने की सलाह दी थी. इंडिगो ने बताया कि दिल्ली एयरपोर्ट पर यात्रियो की संख्या ज्यादा होने के कारण भीड़ काफी हो गई है. चेक इन और बोर्डिंग पास बनवाने मे ज्यादा समय लग रहा है.