Yogi to Akhilesh: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और समाजवादी पार्टी (सपा) प्रमुख अखिलेश यादव के बीच राज्य में अपराध के आरोपी व्यक्तियों के खिलाफ बुलडोजर के विवादास्पद इस्तेमाल पर सुप्रीम कोर्ट के रोक लगाने के बाद तीखी जुबानी जंग छिड़ गई है.
अखिलेश यादव और सीएम योगी में छिड़ी जुबानी जंग
यह विवाद तब शुरू हुआ जब अखिलेश यादव ने मंगलवार को पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए घोषणा की कि अगर 2027 में समाजवादी पार्टी सत्ता में आती है, तो राज्य के सभी बुलडोजर योगी आदित्यनाथ के गृह निर्वाचन क्षेत्र गोरखपुर की ओर निर्देशित किए जाएंगे.
यादव ने कहा था, “जैसे ही 2027 में समाजवादी सरकार बनेगी, पूरे प्रदेश के बुलडोजर गोरखपुर की ओर चलेंगे।” बुधवार को जवाबी हमले में योगी आदित्यनाथ ने यादव की धमकी को खारिज करते हुए कहा कि बुलडोजर चलाने के लिए साहस, बुद्धि और दृढ़ संकल्प की आवश्यकता होती है – ये गुण उनके अनुसार यादव में नहीं हैं. ” बुलडोजर जैसी क्षमता, और दृढ़ प्रतिज्ञा जिसमें हो, वही बुलडोजर चला सकता है… दंगाइयों के सामने नाक रगड़ने वाले लोग बुलडोजर के सामने वैसे ही पस्त हो जाएंगे… ”
मुख्यमंत्री ने अखिलेश यादव पर निजी हमला करते हुए, उनके उपनाम ‘टीपू’ का जिक्र किया और कहा कि “अब ‘टीपू’ भी चला ‘सुल्तान’ बनने”
…तो अब ‘टीपू’ भी चले सुल्तान बनने! pic.twitter.com/uFhC2iOgUS
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) September 4, 2024
पैसे वसूलने में ‘चाचा-भतीजा’ के बीच प्रतिस्पर्धा हुआ करती थी-सीएम योगी
आदित्यनाथ ने नव चयनित सरकारी कर्मचारियों को नियुक्ति पत्र वितरित करने के लिए आयोजित एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सीएम आदित्यनाथ ने सपा के पिछले शासन रिकॉर्ड पर निशाना साधते हुए दावा किया कि 2017 में भाजपा के सत्ता में आने से पहले उत्तर प्रदेश अराजकता से ग्रस्त था। उन्होंने अखिलेश यादव और उनके चाचा शिवपाल यादव पर अपने कार्यकाल के दौरान जबरन वसूली करने का आरोप लगाते हुए कहा, “पैसे वसूलने में ‘चाचा-भतीजा’ के बीच प्रतिस्पर्धा हुआ करती थी. उनके बीच इलाके बंटे हुए थे.”
आदित्यनाथ ने कहा, “मैं देख सकता हूं कि इस समय कुछ आदमखोर भेड़िये अलग-अलग जिलों में उत्पात मचा रहे हैं. कमोबेश यही स्थिति वर्ष 2017 से पहले भी राज्य में थी.”
मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा चयनित जूनियर इंजीनियर, फोरमैन एवं कम्प्यूटर ऑपरेटरों को नियुक्ति पत्र वितरण हेतु आयोजित कार्यक्रम में बोल रहे थे.