Saturday, November 15, 2025

चीन की कंपनी ने पेश किया बिल्कुल इंसान जैसा रोबोट

- Advertisement -

बीजिंग । चाइनीज कंपनी एक्सपेंग मोटर्स ने बिल्कुल इंसान जैसा रोबोट पेश किया है। इसका नाम ‘इरॉन’ रखा गया है। इरॉन चाल-ढाल, हरकत और हावभाव में बिल्कुल इंसान जैसा दिखाई देता है। रोबोट इरॉन जब यह मंच पर चला तो कई लोगों को लगा कि यह कोई असली व्यक्ति है जो मॉडलिंग कर रहा है। लोगों का शक इतना गहरा था कि कंपनी को लाइव इवेंट में स्टेज पर उसका शरीर काटकर यह साबित करना पड़ा कि यह वाकई रोबोट है, न कि कोई इंसान। यह प्रदर्शन चीन के ग्वांगझू में आयोजित “एआई डे” इवेंट के दौरान हुआ, जहां एक्सपेंग मोटर्स के चेयरमैन और सीईओ हे शियाओपेंग ने इसे दुनिया के सामने पेश किया। उन्होंने बताया कि इरॉन को कंपनी की अपनी विकसित की हुई एआई रोबोटिक्स टेक्नोलॉजी से तैयार किया गया है, जिससे यह आसपास के माहौल को देखकर खुद प्रतिक्रिया दे सकता है। इसकी आंखें कैमरों की तरह काम करती हैं और यह किसी इंसान की तरह वस्तुओं को पहचानकर उचित व्यवहार करता है।
 इस रोबोट का दिमाग तीन शक्तिशाली एआई चिप्स से संचालित होता है, जो मिलकर 2250 ट्रिलियन ऑपरेशंस प्रति सेकंड की रफ्तार से काम करते हैं। कंपनी का कहना है कि यह प्रोसेसिंग स्पीड कई आधुनिक लैपटॉप्स से भी कहीं अधिक है। इसकी बॉडी पूरी तरह बायोनिक है, जिसमें 82 डिग्री ऑफ फ्रीडम हैं यानी यह शरीर के 82 हिस्सों को मोड़ या हिला सकता है। सिर्फ इसके दोनों हाथों में ही 22 डिग्री ऑफ फ्रीडम हैं, जिससे यह इशारे, पोज़ और सटीक मूवमेंट कर सकता है। इरॉन के शरीर में एक एंडोस्केलेटन स्ट्रक्चर यानी कृत्रिम हड्डियों का ढांचा और ऊपर सिंथेटिक मांसपेशियां दी गई हैं, जो इसे स्वाभाविक लचक देती हैं। इसकी त्वचा कृत्रिम है, लेकिन स्पर्श करने पर इंसानी त्वचा जैसी गर्माहट महसूस होती है।
एक्सपेंग ने बताया कि इरॉन दुनिया का पहला सॉलिड-स्टेट बैटरी से चलने वाला ह्यूमनॉइड रोबोट है। इस तकनीक में पारंपरिक लिथियम-आयन बैटरियों की तरह ज्वलनशील तरल नहीं होता, बल्कि सिरेमिक या पॉलिमर का उपयोग किया जाता है, जिससे ओवरहीटिंग और आग लगने का खतरा बहुत कम हो जाता है। कंपनी का कहना है कि फिलहाल इरॉन को घरेलू उपयोग के लिए नहीं बल्कि ऑफिस और नियंत्रित वातावरण में उपयोग करने की योजना है, क्योंकि घर का अस्थिर माहौल बच्चों या पालतू जानवरों के लिए जोखिम भरा हो सकता है।

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news