Saturday, June 14, 2025

ऐप्पल स्टोर पर हमला, LA में लूट-मार के बीच प्रशासन ने लागू किया कर्फ्यू

- Advertisement -

अमेरिका के लॉस एंजिल्स में हालात बिगड़ते ही जा रहे हैं. राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के आव्रजन आदेशों के खिलाफ विरोध प्रदर्शन जारी है, जिनकों काबू करने के लिए एक्टिव ड्यूटी मरीन को तैनात किया गया है. इस समय लॉस एंजिल्स का सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें कुछ लोग एक एप्पल के स्टोर को लूटते हुए दिखाई दे रहे हैं.

खबरों के मुताबिक सोमवार रात को कई नकाबपोश लोगों ने शहर में एक एप्पल स्टोर को लूट लिया. सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ है जिसमें कई नकाबपोश लोगों को एप्पल स्टोर में घुसते और गैजेट लूटते हुए देखा जा सकता है. पुलिस के आते ही कई लोग स्टोर से भागते हुए दिखाई दिए.

तस्वीरों में हुडी और नकाब पहने दंगाइयों को स्टोर में तोड़फोड़ करते हुए देखा जा सकता है. इमारत में दर्जनों लोगों को देखा जा सकता है, इससे पहले कि कम से कम एक आदमी इमारत की तरफ से भागने के लिए खिड़की तोड़ता दिख रहा है.

क्यों हो रहे प्रदर्शन?
लॉस एंजिल्स में पिछले एक हफ्ते से विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं, प्रदर्शनकारी राज्य में निर्वासन अभियान चलाने से ICE अधिकारियों को रोकने की कोशिश कर रहे हैं. ट्रंप प्रशासन इन प्रदर्शनों को दबाने के लिए शहर में कर्फ्यू लगाया है और नेशनल गार्ड मरीन तैनात किए हैं, जिसका राज्य के गवर्नर ने विरोध किया है.

युद्ध लड़ने वाले सैनिकों की प्रदर्शनकारियों के सामने तैनाती
तैनात किए गए मरीन वो सैनिक हैं जिन्हें गोरिल्ला हमलों, बम धमाकों और सीधी गोलीबारी का मुकाबला करने की ट्रेनिंग दी जाती है. इन्हें भीड़ से बात करने, समझाने या रोकने की ट्रेनिंग नहीं दी जाती. अब ऐसे लड़ाकों को घरेलू सड़कों पर उतारना, सैनिकों और जनता दोनों की जिंदगी खतरे में डालना बाला बताया जा रहा है.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news