Sunday, June 22, 2025

जल संकट के बीच पाकिस्तान ने भारत से बातचीत की जताई इच्छा, पाक विदेश मंत्री बोले– ‘भारत से व्यापक वार्ता चाहते हैं’

- Advertisement -

पाकिस्तान: भारत और पाकिस्तान के बीच सैन्य संघर्ष के बाद सीमा पर हालात सामान्य बने हुए हैं. हालांकि, अभी भी दोनों देशों के रिश्ते तनावपूर्ण हैं. वहीं, सिंधु जल समझौता खत्म होने के बाद पाकिस्तान पानी के लिए तरस रहा है. इस बीच पाकिस्तान के विदेश मंत्री इशाक डार ने कहा है कि दोनों देशों के बीच दोबारा सैन्य संघर्ष शुरू होने की आशंका बेहद कम है. इसके साथ ही उन्होंने पानी सहित कई मुद्दों पर भारत के साथ बड़े स्तर की बातचीत की इच्छा भी जाहिर की है.

इशाक डार ने कहा कि वह भारत के साथ व्यापक बाचतीच चाहते हैं. जिसमें पानी सहित कई मुद्दे शामिल हैं, लेकिन भारत सिर्फ आतंकवाद पर बातचीत करना चाहता है. ऐसे नहीं होता है. इस्लामाबाद में न्यूज कॉन्फ्रेंस के दौरान डार ने कहा कि वह बातचीत के लिए तैयार हैं, लेकिन आतुर नहीं हैं.

सैन्य संघर्ष की आशंका कम
इशाक डार से जब दोनों देशों के बीच दोबारा सैन्य संर्घष की आशंका पर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि इसकी संभावना बेहद कम है. डार ने कहा कि सीजफायर हो चुका है. दोनों देशों के सैनिकों के लौटने की प्रक्रिया पूरी हो चुकि है. ऐसे में सैन्य संघर्ष दोबारा शुरू होने की आशंका बेहद कम है. उन्होंने कहा कि संघर्ष विराम बरकरार है. हालांकि, सैन्य संघर्ष की आशंका को सिरे से खारिज करने की बजाय उन्होंने कहा कि लवह भविष्य नहीं बता सकते.

पहलगाम हमले के बाद बिगड़ी बात
जम्मू कश्मीर के पहलगाम में चार हथियारबंद आतंकियों ने निहत्थे और निर्दोष पर्यटकों की हत्या कर दी थी. इस घटना में 26 लोग मारे गए थे. हमलावरों ने पाकिस्तान में ट्रेनिंग ली थी. इसके बाद भारत ने सिंधु जल समझौता रद्द करने समेत कई प्रतिबंध लगाए. पाकिस्तानी नागरिकों को उनके देश लौटने के लिए कहा और पाकिस्तान में आतंकी ठिकानों को निशाना बनाया. इसके बाद दोनों देशों की सेनाएं आमने-सामने थीं. लगभग चार दिन तक दोनों देश एक-दूसरे पर हवाई हमले करते रहे. इसके बाद पाकिस्तानी डीजीएमओ ने भारत के डीजीएमओ से बातचीत की और सीजफायर पर सहमति बने. इससे पहले दोनों देशों की तरफ से एक-दूसरे पर कई मिसाइस और ड्रोन दागे गए थे.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news