Tuesday, October 8, 2024

Haryana Election:”क्यों Dunki हुए हरियाणा के युवा?”: राहुल गांधी ने चुनाव से पहले बीजेपी पर किया हमला

Haryana Election: लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने मंगलवार को भारतीय जनता पार्टी पर हरियाणा सहित देश के युवाओं के साथ “घोर अन्याय” करने का आरोप लगाया. राहुल गांधी ने कहा कि बीजेपी ने उन्हें (युवाओं को) रोजगार के अवसरों से वंचित करके और विदेश में “यातना भरी यात्रा” करने के लिए मजबूर किया.

सोशल मीडिया पर वीडियो जारी कर किया बीजेपी पर वार

राहुल गांधी ने अमेरिका में अपनी हालिया बातचीत का एक वीडियो सोशल मीडिया पर साझा करते हुए वहां रह रहे हरियाणा के प्रवासियों को आने वाली परेशानियों और संघर्षों का जिक्र किया.
वीडियो में प्रवासी भारतीयों ने बताया कि, कैसे उनके गृह राज्य में बेरोजगारी ने उन्हें अमेरिका जाने के लिए मजबूर किया, जहां वे महत्वपूर्ण चुनौतियों का सामना कर रहे हैं. वीडियो के साथ हिंदी में अपने पोस्ट में गांधी ने कहा, “क्यों Dunki हुए हरियाणा के युवा? भाजपा द्वारा फैलाई गई ‘बेरोज़गारी की बीमारी’ की कीमत लाखों परिवार अपनों से दूर हो कर चुका रहे हैं. अमेरिका यात्रा के दौरान हरियाणा के उन युवाओं से मुलाकात हुई जो घर परिवार से दूर खुद को पराए मुल्क में खपा रहे हैं. भारत लौटने पर जब उनके परिवार से मिला तो उनकी आंखें दर्द से छलक उठी. अवसरों के अभाव ने बच्चों से उनके पिता और बुजुर्गों से उनके बुढ़ापे का सहारा दूर कर दिया है. 10 वर्षों में भाजपा ने हरियाणा समेत देशभर के युवाओं से रोज़गार के अवसर छीन कर उनके साथ घनघोर अन्याय किया है.”

Haryana Election: काग्रेस सत्ता में आई तो युवाओं को सपनों के लिये अपनों से दूर नहीं होना पड़ेगा

“टूटे भरोसे और हारे मन से मजबूर हो कर युवा ‘यातनाओं की यात्रा’ कर रहे हैं. डार से बिछड़े इन प्रवासी पंछियों को अगर अपने देश में, अपनों के बीच बस जीविका कमाने का मौक़ा भी मिले तो ये अपना वतन कभी नहीं छोड़ेंगे. हमारा संकल्प है कि कांग्रेस सरकार बनते ही हम हरियाणा में एक ऐसी व्यवस्था बनाएंगे जिसमें युवाओं को सपनों के लिये अपनों से दूर नहीं होना पड़ेगा.”

वीडियो में प्रवासियों से बात करते नज़र आ रहे है राहुल गांधी

वीडियो में गांधी को अमेरिका में हरियाणा के युवाओं से बात करते हुए दिखाया गया है, जहां वह उनसे विदेश में उनकी चुनौतियों के बारे में पूछते हैं. निर्वासन उनका सबसे बड़ा डर बनकर उभरा है, जिसमें युवा बताते हैं कि बेरोजगारी ने उन्हें बेहतर अवसरों की तलाश में अपनी मातृभूमि छोड़ने के लिए मजबूर किया.

इसमें गांधी को अमेरिका में सड़क दुर्घटना में घायल हुए एक अप्रवासी के परिवार से मिलते हुए भी दिखाया गया है. परिवार अपने प्रियजन से अलग होने पर अपना दुख साझा करता है.

ये भी पढ़ें-Bangladeshi issue in Jharkhand elections: अमित शाह के ‘घुसपैठियों’ वाले बयान पर बांग्लादेश में जताया विरोध

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news