Friday, December 13, 2024

INDIA Alliance: NDA को है महागठबंधन की सारी खबर, बीजेपी ने कहा लालू डाल रहे है JDU के RJD में विलय का दबाव, तो मांझी बोले- घमंडिया गठबंधन में है विवाद

पटना, (अभिषेक झा, ब्यूरो चीफ): बिहार की राजनीति में आजकल अफवाहों का बोल-बाला है. 2022 में राज्य में सत्ता परिवर्तन के बाद से हर कुछ दिन में सीएम नीतीश कुमार की नाराज़गी की तो कभी आरजेडी और जेडीयू में टूट की खबर उड़ जाती है. हद तो ये है कि ऐसा ज्यादातर खबरें बीजेपी या उसके एनडीए में सहयोगी दलों की ओर से उड़ाई जाती है. बुधवार को भी एनडीए की ओर से ऐसे ही दो बयान देखने को मिले एक में जहां ये कहा गया कि नीतीश कुमार परेशान है तो दूसरे में इंडिया गठबंधन में विवाद की बात बताई गई.

लालू डाल रहे है JDU के RJD में विलय का दबाव

बिहार की राजनीति में जितनी खबर बीजेपी के पास महागठबंधन को लेकर होती है उतनी खुद गठबंधन के पास नहीं होती. अब बीजेपी नेता नीरज कुमार ने दावा किया है कि, “लालू जी का दबवा कि जदयू का विलय राजद में हो जाये. यह बात नीतीश को असहज करती है.” उन्होंने कहा कि लालू यादव के इंडिया गठबंधन की बैठक में नीतीश कुमार का नाम बतौर संयोजन या प्रधानमंत्री के उम्मीदवार के तौर पर नहीं पेश करने को लेकर भी नीतीश नाराज़ है. नीरज कुमार का दावा किया कि नीतीश कुमार जान गए है कि इंडिया गठबंधन उन्हें धोखा दे रहा है.

घमंडिया गठबंधन में है विवाद-जीतन राम मांझी

वहीं बीजेपी के नए सहयोगी और बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी के पास भी इंडिया गठबंधन को लेकर लेटेस्ट अपडेट है. उन्होंने कहा, “… हम सौभाग्यशाली हैं कि हम NDA गठबंधन में है, यहां किसी प्रकार की कोई फूट नहीं है। घमंडिया गठबंधन में आपस में विवाद चल रहे हैं… हर सीटों पर NDA की जीत हो हम इसके लिए प्रयास कर रहे हैं…”

गठबंधन में सीटों का बंटवारा इतनी जल्दी नहीं होता- लालू यादव

असल में मांझी का ये बयान RJD प्रमुख लालू यादव के उस बयान के बाद आया जिसमें उन्होंने कहा था कि, ”गठबंधन में सीटों का बंटवारा इतनी जल्दी नहीं होता… ” इसके साथ ही जब पत्रकारों ने नीतीश की नाराज़गी पर उनसे सवाल पूछा और कहा कि इस बार दही चूड़ा कार्यक्रम में उन्होंने नीतीश को दही का टीका नहीं लगाया क्या नीतीश नाराज़ है तो लालू ने कहा आप ये सब चलाते रहीए.


वैसे पत्रकारों के राम मंदिर को लेकर किए सवाल के जवाब में लालू यादव ने साफ किया कि वो राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा समारोह में शामिल होने अयोध्या नहीं जा रहे हैं.

ये भी पढ़ें-Hema Malini: मथुरा में श्रीकृष्ण जन्मस्थल तोड़ के बनाई गई मस्जिद, अगर इसका समाधान हो जाए तो अच्छा होगा

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news