पटना : नालंदा में एथेनॉल प्लांट का उद्घाटन करने के बाद बिहार के मुख्यमंत्री Nitish Kumar आज अचानक पटना स्थित जेडीयू कार्यालय पहुंच गये. सीएम के आने की सूचना से पार्टी कार्यालय में हलचल तेज हो गयी. लोग हैरान हो गये कि बिना किसी सूचना के सीएम Nitish Kumar आखिर कार्यलय में क्यों आये.
Nitish Kumar ने पहुंचाया मंत्रियों को
दरअसल सीएम नीतीश कुमार Nitish Kumar अपने मंत्री विजय चौधरी और संजय झा को जेडीयू कार्यालय तक छोड़ने आए हुए थे. दोनो मंत्री नीतीश कुमार के साथ नालंदा में एथेनॉल प्लांट के उद्घाटन में शामिल होने गए थे.
सीएम के द्वारा अपने मंत्री को पार्टी कार्यालय तक छोड़े जाने से दोनो मंत्री भी उत्साहित नजर आए. पार्टी कार्यालय पहुंचे जल संसाधन सह सूचना एवं जनसंपर्क मंत्री संजय झा ने सीएम नीतीश कुमार की तारीफ करते हुए कहा कि सीएम नीतीश कुमार समय की पाबंदी को समझते हैं. हम लोगों को पार्टी कार्यालय के जनता दरबार में शामिल होना था. इसकी जानकारी मिलने पर वे खुद हम दोनो मंत्री को छोड़ने पार्टी कार्यालय पहुंच गए.
बदले बदले से नजर आ रहे हैं Nitish Kumar
बता दें कि सीएम नीतीश कुमार पिछले 15 दिन से बदले बदले नजर आ रहे हैं. वे सचिवालय में औचक निरीक्षण कर मंत्री और अधिकारियों की क्लास लगा रहे हैं, तो बिना किसी सूचना के लालू यादव से मिलने पहुंच जा रहे हैं. इसी क्रम में आज नीतीश कुमार अपने मंत्रियों को छोड़ने जेडीयू कार्यालय पहुंचे तो काफी लोगों को आश्चर्य हुआ.
वहीं नीतीश कुमार के साथ पार्टी कार्यालय पहुंचे मंत्री संजय झा ने मीडियाकर्मियों के सवालों का जवाब देते हुए एक बार फिर से नीतीश कुमार को पीएम पद के लिए सबसे योग्य उम्मीदवार बताया.
‘मनोज झा की कविता किसी के खिलाफ नहीं हैं’
ठाकुर को लेकर आरजेडी सांसद मनोज झा के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए संजय झा ने कहा कि नीतीश कुमार हर जात और धर्म का सम्मान करते है, जब भी कोई बात रखे वो किसी समाज को आहत करने वाला नहीं होना चाहिए. इस कविता की क्या प्रासंगिकता है वो बहस का विषय है. आरजेडी विधायक भाई वीरेंद्र के सीएम नीतीश कुमार के पीएम बनने की योग्यता पर संजय झा ने कहा कि सीएम नीतीश कुमार में पीएम बनने के हर गुण है, नीतीश कुमार का ट्रैक रिकॉर्ड सबसे बेहतर है.
‘नीतीश कुमार पीएम पद के लिए सबसे बेहतर उम्मीदवार’
संजय झा ने महागठबंधन के बीच खींचतान पर कहा कि महागठबंधन बनाने और एकजुट करने का काम नीतीश ने ही किया. जो दो पोल थे उसे एकसाथ नीतीश कुमार ने लाया है. सीट बंटवारे के सवाल पर संजय झा ने कहा कि स्टेट में कमिटी बनाकर सीट फाइनल करना मुख्य उद्देश्य है. ज्यादा से ज्यादा जगह पर वन टू वन उम्मीदवार रखना उद्देश्य है. इस मामले में तेजी से काम हो रहा है. लालू और नीतीश में लगातार मुलाकात हो रही है, यह शुभ संकेत है. सभी चीजे ट्रैक पर चल रही है.
वहीं दरभंगा एम्स मामले पर संजय झा ने कहा कि अब भाजपा के लोग बोल रहे है कि वहीं शोभन में बनना चाहिए, दरभंगा में एम्स बनाने को नीतीश कुमार ने तय किया, 300 करोड़ मिट्टी भरने को कैबिनेट से पास किया, कुछ लोग दिल्ली में बैठकर गलत लिखवा दिया.
डिप्टी सीएम तेजस्वी ने भी दो पत्र दरभंगा को लेकर लिखा है, जबतक केंद्र से एनओसी नहीं मिलेगा, तबतक मिट्टी कैसे भराएगा. अब भाजपा किस बात को लेकर धरना देने जा रही है ये तो वही जाने. दरअसल भाजपा को काम करना नही आता, पर काम को खराब करना अच्छे से आता है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय जिस दिन एनओसी देगा, उसी दिन से काम शुरू हो जाएगा.