Wednesday, November 6, 2024

हरियाणा और जम्मू कश्मीर में किसे मिलेगी सत्ता,फैसला थोड़ा देर में, सुबह 8 बजे से मतगणना

Vote Counting : देश क दो महत्वपूर्ण राज्यों के विधानसभा चुनाव के नतीजे आज घोषित किये जायेंगे. जम्मू कश्मीर में जहां दस साल बाद विधानसभा चुनाव हुए हैं, वहीं हरियाणा में दस साल के बाद कांग्रेस को सत्ता में वापसी की उम्मीद है. ऐसे में आज की मतगणना पर बडे बड़े राजनीतिक पांडितों की नजर है.

Vote Counting : सुबह 8 बजे से होगी काउंटिग शुरु

आज सुबह 8 बजे से जम्मू कश्मीर और हरियाणा के 90 सीटों वाले विधानसभा के लिए मतगणना शुरु होगी. काउंटिग शुरु होते ही  कुछ मिनटों में रुझान आने शुरु हो जायेंगे.

हरियाणा में पिछले दस साल से भाजपा की सरकार है . भाजपा इस बार हरियाणा में जीतने के साथ हैट्रिक बनाने की तैयारी में है , वहीं तमाम एक्जिट पोल और सर्वे बता रहे हैं कि राज्य में कांग्रेस की लहर है. कांग्रेस प्रदेश में दस साल के बाद एक बार फिर से शासन में वापस आ सकती है.

वहीं, जम्मू-कश्मीर से धारा 370 हटने के बाद पहली बार हुए विधानसभा चुनाव के बाद अब किसकी सरकार बनने जा रही है ,इसका फैसला भी आज ही हो जायेगा. एग्जिट पोल में अनुमान लगाया जा रहा है कि यहां त्रिशंकु सरकार बन सकती है.

हरियाणा  में कांग्रेस भाजपा में कड़ी टक्कर

मतगणना के लिए केंद्रों पर तीन स्तरीय सुरक्षा व्यवस्था की गई है. इस चुनाव का रिजल्ट उन राज्यों के विधानसभाओं के रिजल्ट को भी प्रभावित करेगा जहां आने वाले कुछ दिनों में चुनाव होने वाले हैं. जैसे झारखंड, महाराष्ट्र, दिल्ली और बिहार.झारखंड औऱ महाराष्ट्र में तो 2024 मे ही चुनाव होने हैं वहीं दिल्ली और बिहार  में 2025 के शुरुआत मे ही चुनावों के ऐलान कर दिया जायेगा.

हरियाणा में हालांकि  बीजेपी कांग्रेस के अलावा, आम आदमी पार्टी, आइएनएलडजी, जेजेपी, बीएसपी, एएसपी ने भी चुनाव लड़ा है लेकिन मुख्य मुकाबला कांग्रेस और भाजपा के ही बीच है. चुनाव आयोग के मुताबिक मतगणना के लिए हरियाणा  के 90 विधानसभा क्षेत्रों में काउंटिंग के लिए 22 दिलों में 93 मतगणना केंद्र बनाए गए हैं. मतगणना में सबसे पहले डाक मतपत्रों की गिनती होगी. उसके 30 मिनट के बाद इवीएम के मतों की काउंटिंग की जाएगी. चुनाव आयोग के मुताबिक मतगणना के हर चरण की सटीक जानकारी समय पर अपलोड की जाएगी.

जम्मू-कश्मीर में मतगणना

जम्मू कश्मीर विधानसभा में भी 90 सीट है , यहां भी फिलहाल बहुत का आंकड़ा 46 है. अगर 5 सदस्य मनोनीत कर लिये जाये है तो ये आंकड़ा 48 हो जायेगा.

जम्मू कश्मीर में नेशनल कांफ्रेस -कांग्रेस गठबंधन का पलड़ा भारी दिखी दे रहा है. यहां ज्यादातर जगहों पर मुकाबला त्रिकोणीय या बहुकोणीय है. जम्मू कश्मीर में एनसी -कांग्रेस गठबंधन से लेकर पीडीपी , भाजपा सभी ने अपनी अपनी सरकार बनाने के दावा किया है. अगर नेशनल कांफ्रेस – कांग्रेस की सीटें कम आती हैं तो  बीजेपी के लिए पांच मनोनीत सदस्य बड़ी भूमिका निभा सकते हैं. राज्य में कांग्रेस और नेशनल कॉन्फ्रेंस (NC) को उम्मीद है कि वो 46 का जादुई आंकड़ा पार  कर लेंगे,  वहीं बीजेपी निर्दलीय उम्मीदवारों पर निर्भर है. पीडीपी का मानना  है कि भले ही वो अकेले सरकार बनाने में सक्षम ना हो लेकिन बिना उनके समर्थन के जम्मू-कश्मीर में धर्मनिरपेक्ष सरकार संभव नहीं है.

ये भी पढ़े :- Jammu Kashmir Result : 10 साल बाद हुए चुनाव के बाद जम्मू-कश्मीर में किसकी बनेगी सरकार ?

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news