फुलवरिया: राजद RJD सुप्रीमो लालू प्रसाद Lalu Yadav के बड़े बेटे और बिहार सरकार के वन एवं पर्यावरण मंत्री तेज प्रताप यादव Tejpratap Yadav का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो 22 अगस्त क बताया जा रहा है. जब तेज प्रताप यादव Tejpratap Yadav अपने ननिहाल फुलवरिया के सेलार कला गांव गए थे. वहीं का ये वीडियो बताया जा रहा है.
पर्यावरण मंत्री तेज प्रताप यादव का धक्का देने और गाली गलौज करने का वीडियो हुआ वायरल. गोपालगंज के सेलार कला का बताया जा रहा है वीडियो. 2 दिन पूर्व तेज प्रताप यादव अपने माता-पिता के साथ आए थे गोपालगंज. @yadavtejashwi @laluprasadrjd @RJDforIndia @TejYadav14 @samrat4bjp @BJP4Bihar pic.twitter.com/qjwPdiZSrs
— THEBHARATNOW (@thebharatnow) August 25, 2023
वायरल वीडियो में दिख रहा है कि मंत्री तेज प्रताप यादव Tejpratap Yadav एक युवक को धक्का देकर धकेल रहे हैं. जिस युवक को तेज प्रताप यादव Tejpratap Yadav धक्का दे रहे हैं. उस युवक का नाम सुमंत यादव है, जो पार्टी का कार्यकर्ता बताया जा रहा है. सुमंत यादव गोपालगंज के जिला केसरी और पहलवान बंका यादव के बेटे हैं. हालाँकि तेज प्रताप यादव ने सुमंत यादव के साथ इस तरह की हरकत क्यों की इसका खुलासा नहीं हो सका है.
पर्यावरण मंत्री तेज प्रताप यादव का धक्का देने और गाली गलौज करने का वीडियो हुआ वायरल. गोपालगंज के सेलार कला का बताया जा रहा है वीडियो. 2 दिन पूर्व तेज प्रताप यादव अपने माता-पिता के साथ आए थे गोपालगंज. @yadavtejashwi @laluprasadrjd @RJDforIndia @TejYadav14 @samrat4bjp pic.twitter.com/Vk0X9SoaJG
— THEBHARATNOW (@thebharatnow) August 25, 2023
बताया जा रहा है कि ये वायरल वीडियो उस वक्त की है जब लालू प्रसाद यादव अपनी पत्नी पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी और बेटे तेज प्रताप यादव के साथ लंबे अरसे बाद ससुराल सेलार कला पहुंचे थें. लालू प्रसाद और उनकी पत्नी ससुराल में घर के अंदर प्रवेश कर गयीं.
बताया जा रहा है कि बाहर खड़े मंत्री तेजप्रताप यादव को सुमंत यादव ने जैसे ही नमस्ते किया, तेज प्रताप यादव भड़क गए और जोर से धक्का देकर सुमंत यादव को धकेल दिया. पास में खड़े लोगों ने इसका वीडियो बना लिया और लालू प्रसाद के पटना जाने के बाद वायरल कर दिया. वैसे कार्यकर्तों के साथ दुर्व्यवहार का ये एकलौता मामला नहीं है. अक्सर तेजप्रताप यादव पर अपने ही नेताओं और कार्यकर्ताओं से यहां तक की पत्रकारों से मारपीट के आरोप लगते रहे हैं. उनका दो मिनट समय मांगना का तरीका भी आज देश भर में वायरल हो चूका है. लेकिन इस बदतमीज़ी का जवाब क्या उन्हें कभी मिलेगा.