Vaishali MP Son Death : मुजफ्फरपुर के वैशाली लोकसभा क्षेत्र से लोक जनशक्ति पार्टी की सांसद वीणा देवी और एमएलसी दिनेश सिंह के बड़े बेटे राहुल राज उर्फ छोटू सिंह की सोमवार को एक सड़क दुर्घटना में असमय मौत हो गई. घटना मुजफ्फरपुर के जैतपुर थाना क्षेत्र में पोखरैरा चौक के पास एक पेट्रोल पंप के पास देर शाम घटी.
Vaishali MP Son Death : बाइक पर जा रहे राहुल राज को अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर
बताया जा रहा है कि राहुल राज किसी निजी काम से अपनी बुलेट बाइक से कहीं जा रहे थे, अभी अपने घर से थोड़ी दूर दिनेश्वर पेट्रोल पंप के पास पहुंचे ही थे कि तेज गति से आ रही अज्ञात गाड़ी ने उन्हें कुचल डाला. उनका शरीर क्षत विक्षत हो गया था.मौके पर पहुंचे कुछ स्थानीय लोगों ने मिलकर उन्हें सीएचसी सरैया पहुचाया , जहां डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. मृतक राहुल राज की पत्नी निरुपमा जिला परिषद की उपाध्यक्ष हैं.
दुर्घटना में मौत से पूरे इलाके में फैली सनसनी
इस अप्रत्याशित घटना से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है. देखते ही देखते मौके पर सैकड़ों लोग जमा हो गये. पुलिस ने क़ड़ी सुरक्षा के बीच छोटू सिंह के शव को पोस्टमार्टम लिए भेज दिया. इस दुखद खबर को सुनते ही इलाके के लोक जनशक्ति पार्टी के समर्थक सहित ने नेता पदाधिकारी सब मौके पर पहुंचे . थानाध्यक्ष जयप्रकाश सिंह औऱ एसडीपीओ सरैया कुमार चंदन ने डॉक्टरों से पूछताछ की और उनसे जानकारी ली. सरैया के एसडीपीओ कुमार चंदन ने सासंद वीणा सिंह के बेटे की मौत की पुष्टि कर दी है. शव को पोस्टमर्टम के लिए भेजा गया इस बीच अब पुलिस उस गाड़ी चालक को ढूंढ़ रही है जिसकी गाड़ी से ये दुर्भाग्यपूर्ण घटना हुई.
पुलिस की टीम इस घटना के लिए जिम्मेदार वाहन चालक को ढ़ूंढने में लगी हुई है. इलाके में लगे सीसीटीवी को खंगाला जा रहा है.