Thursday, October 10, 2024

अमेरिका में प्लेन क्रैश की धमकी देनेवाले पायलट ने की सुरक्षित लैंडिंग.नीचे आते ही हुआ गिरफ्तार

अमेरिका के मिसीसिपी राज्य में प्लेन क्रैश की धमकी देने वाले पायलट ने फ्लाइट की सुरक्षित लैंडिंग कराई. लैंडिग के बाद पायलट गिरफ्तार. पायलट ने 9 सीटर विमान को हाइजैक कर टुपेलो हवाई पट्टी से उड़ान भरी थी. विमान को हाइजैक करने के बाद पायलट ने धमकी दी कि वो वालमार्ट से टकराकर विमान को क्रैश कर देगा, फिर वो विमान को कई घंटों तक शहर के उपर उड़ाता रहा.धमकी को गंभीरता से  लेते हुए आनन फानन में अधिकारियों ने  मिसीसिपी शहर के लोगों को वहां से निकालने की व्यवस्था की. इस बीच अधिकारियों के प्रयास के बाद पायलट नीचे उतरने के लिए राजी हो गया. नीचे उतरते ही पायलट को हिरासत मे ले लिया गया और अब उससे पूछताछ जारी है. लोग सिरफिरे पायलट की हरकत से हैरान हैं और ये जानने के लिए परेशान है कि आखिर क्या  वजह रही होगी कि उसने इतने लोगों की जान को मुश्किल में डालने की सोची.घटना का वीडियो और फोटो सोशल मीडिया पर वायरल है.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news