UP Paddy MSP Fix : उत्तर प्रदेश में सीएम योगी की कैबिनेट ने इस साल होने वाली धान के खरीद के लिए न्यनूतम समर्थन मूल्य (MSP) की घोषणा कर दी है. धान कॉन के लिए समर्थन मूल्य 2300 प्रति क्विंटल तो घान ग्रेड ए के लिए 2320 रुपये मूल्य निर्धारित किया गया है. यूपी कैबिनेट की मंजूरी के बाद सरकार के आदेश को प्रमुख सचिव खाद्य एवं रसद आलोक कुमार ने जिलों के पास भेजा दिया है.
UP Paddy MSP Fix : 1 अक्टूबर से होगी खरीद शुरु
पश्चिमी उत्तर प्रदेश के मेरठ, मुरादाबाद, सहारनपुर, बरेली, अलीगढ़, आगरा, झांसी और लखनऊ संभाग में पड़ने वाले लखीमपुर खीरी , हरदोई और सीतापुर में 1 अक्तूबर से 31 जनवरी 2025 तक खरीदी की जायेगी.वहीं पूर्वी उत्तर प्रदेश के कानपुर, चित्रकूट, अयोध्या, बस्ती, देवीपाटन,गोरखपुर, वाराणसी, आजमगढ़, मिर्जापुर, प्रयागराज और लखनऊ संभाग में आने वाले लखनऊ, उन्नाव और रायबरेली में 1 नवंबर से 28 फरवरी 2025 तक खरीद होगी. खरीद केंद्र सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक खुले रहेंगे.
य़े भी पढ़े:- Prasad under scrutiny: तिरुपति विवाद के बाद अब उत्तर प्रदेश में भी होगी प्रसाद की गुणवत्ता जांच
FPO-FPC को मंडी से जोड़ कर होगी खरीद
योगी कैबिनेट ने फैसला किया है कि धान खरीद वर्ष 2024-25 में FPO-FPC (Farmer Producer Organization- Farmer Producer Company) को मंडी से जोड़ कर धान की खरीद को मंजूरी दी जायेगी. सभी धान खरीद केंद्रों पर नमी मापक यंत्र, इलेक्ट्रानिक कॉटे तराजू और किसानों की सुविधाओं के लिए खास व्यवस्था की गई है. सरकार किसानों से कॉमन और ग्रेड-ए किस्म के धान के साथ-साथ हाइब्रिड धान भी खरीदेगी. सभी खरीद एजेंसियो के द्वारा किसानों से खरीदे गये धान के मुल्य का भुगतान भारत सरकार के पीएफएमएस (PFMS ) पोर्टल के जरिये सीधे किसानों के बैंक खातों के सत्यापन के बाद (यथासम्भव) 48 घंटों के अन्दर उभेज दिया जायेगा.