Monday, September 16, 2024

UP By-Elections 2024: योगी सरकार पर चुनावी सीटों से मुस्लिम-यादव अधिकारियों को हटाने का आरोप, अखिलेश बोले-जनता फील्ड में उतर गई है.

UP By-Elections 2024: उत्तर प्रदेश में जल्द होने वाले उपचुनाव को लेकर माहौल गर्माने लगा है. लोकसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी को मिली बड़ी जीत के बाद योगी सरकार इस बार जीतने के लिए कोई कसर छोड़ना नहीं चाहती. आरोप है कि उसने इसके लिए चुनावी सीटों की फील्ड ड्यूटी से मुस्लिम यादव अधिकारियों को हटा दिया है. मीडिया रिपोर्ट का हवाला देते हुए अब समाजवादी पार्टी प्रमुख ने सवाल पूछा है कि, “इनकी जगह जो अफ़सर आएंगे, उनकी निष्पक्षता पर मोहर कौन लगाएगा.”

UP By-Elections 2024: जनता फ़ील्ड में उतर चुकी है-अखिलेश यादव

समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने एक्स पर किए एक पोस्ट में लिखा है कि, “जब उपचुनावों में भी भाजपा को हराने के लिए जनता फ़ील्ड में उतर चुकी है तो भाजपा कुछ अधिकारियों को हटाने का कितना भी शासकीय-प्रशासकीय नाटक कर ले, कोई उनको पराजय से रोक नहीं सकता. देखना ये भी है कि इनकी जगह जो अफ़सर आएंगे, उनकी निष्पक्षता पर मोहर कौन लगाएगा.

बीजेपी जन-विरोधी नहीं होती तो आज ये दिन नहीं देखने पड़ते-अखिलेश यादव

उन्होंने कहा, “भाजपा उपचुनावों में अपनी 10/10 की हार के अपमान से बचने के बहाने ना ढूँढे. अगर भाजपा जन-विरोधी नहीं होती तो आज ये दिन नहीं देखने पड़ते. महँगाई, बेरोज़गारी, बेकारी, पुलिस भर्ती, नीट परीक्षा, महिला-सुरक्षा, संविधान और आरक्षण की रक्षा, नज़ूल भूमि जैसे मुद्दों से लड़ने के लिए भाजपा कब और किसे नियुक्त करेगी?”

चुनाव आयोग स्वत: संज्ञान ले-अखिलेश यादव

अखिलेश यादव ने बीजेपी के साथ-साथ चुनाव आयोग पर भी निशाना साधा है और कहा, “कुछ विशेष अधिकारियों को चुनावी ज़िम्मेदारी से हटाने की बात कहकर, भाजपाइयों ने ये बात स्वीकार कर ली है कि उनकी सरकार में शायद कुछ चुनावी घपले अधिकारियों के स्तर पर होते हैं. ये भाजपा की अपनी सरकार के साथ-ही-साथ चुनाव आयोग के ऊपर भी… चुनाव आयोग स्वत: संज्ञान ले.”

मीडिया रिपोर्ट में क्या कहा गया है

अखिलेश ने अपनी पोस्ट के साथ एक दैनिक भास्कर का एक वीडियो भी पोस्ट किया है जिसमें बताया गया है योगी सरकार मुसलिम और यादव अफसरों को फील्ड से दूर रख रही है. खबर में कहा गया है कि आगामी उपचुनाव वाले 10 जिलों में से अगर मुरादाबाद सीडीओ को छोड़ दे, तो बाकी किसी भी जिले में जिलाधिकारी, पुलिस कमिश्नर, एसएसपी एसपी, बीडीओ, सीएमओ सहित फिल्ड से जुड़े पदों पर एक भी मुस्लिम यादव पोस्ट नहीं है.

इन सीटों पर होने है उपचुनाव

आपको बता दें, यूपी में 10 विधानसभा सीटों, अम्बेडकर नगर की कटेहरी, अयोध्या की मिल्कीपुर, बदोही की मझवां, गाजियाबाद-मुज्जफरनगर की कुंदरकी , अलीगढ़ की खैर, प्रयागराज की फूलपुर, कानपुर नगर की सीसामऊ, मुरादाबाद की मीरापुर और मैनपुरी की करहल विधानसभा सीट पर उपचुनाव होना है.

ये भी पढ़ें-Ayodhya Ram Path: राम पथ और भक्ति पथ पर लगी लाइटें गायब, मई में चोरी हुई लाइट, अगस्त में FIR दर्ज

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news