Wednesday, January 15, 2025

Tote Bags Politics: फिलिस्तीन बैग के बाद, अब प्रियंका गांधी संसद में ‘बांग्लादेश’ संदेश वाला बैग लेकर पहुंची

Tote Bags Politics:कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी के सोमवार को संसद में फिलिस्तीन समर्थक बैग लेकर जाने से सुर्खियां बटोरने के एक दिन बाद, उन्हें और अन्य विपक्षी सांसदों को मंगलवार को एक नए बैग के साथ देखा गया. इस बैग पर बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों पर हो रहे अत्याचारों के खिलाफ संदेश लिखे थे.

Tote Bags Politics: अनोखे अंदाज़ में अपने मुद्दे उठा रहे है विपक्षी सांसद

मंगलवार को संसद परिसर में अपने विरोध प्रदर्शन के तहत विपक्षी सांसदों ने बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों पर हो रहे अत्याचारों के बारे में संदेश लिखे तख्तियों के साथ बैग भी ले रखे थे.
संसद के शीतकालीन सत्र में विपक्षी संसद उन मुद्दों को लेकर अनोखे तरीके से विरोध कर रहा है जिन पर वे संसद में चर्चा चाहते हैं. जैसे कि अमेरिकी अदालत द्वारा व्यवसायी गौतम अडानी पर अभियोग लगाया जाना. सांसदों ने इस शीतकालीन सत्र में ‘मोदी-अडानी एक हैं’ संदेश वाली जैकेट और टी-शर्ट पहनकर विरोध किया है.


सोमवार को संसद सत्र के दौरान प्रियंका गांधी को “फिलिस्तीन” लिखा हुआ बैग ले जाते हुए देखा गया, जिसके बाद विवाद खड़ा हो गया. बैग में कई प्रतीक भी लगे हुए थे, जिसमें तरबूज भी शामिल था, यह प्रतीक अक्सर फिलिस्तीनी एकजुटता से जुड़ा होता है.

फिलिस्तीन बैग पर बीजेपी की आलोचना का प्रियंका ने दिया जवाब

जबकि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने प्रियंका गांधी वाड्रा के प्रतीकात्मक इशारे को ‘बेकार की बात’ करार दिया था. इसपर प्रियंका ने बीजेपी की आलोचना करते हुए कहा कि इस “बकवास” के बारे में बात करने के बजाय, सरकार को बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों और हिंदुओं के खिलाफ हो रहे अत्याचारों के बारे में कुछ कदम उठाने चाहिए.
उन्होंने कहा कि केन्द्र सरकार को इस मुद्दे पर बांग्लादेश से बात करनी चाहिए. वाड्रा ने संसद परिसर में संवाददाताओं से कहा, “बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों और हिंदुओं के खिलाफ जो अत्याचार हो रहे हैं…इस संबंध में कुछ किया जाना चाहिए. इस संबंध में बांग्लादेश सरकार से बातचीत की जानी चाहिए…और उन्हें ऐसी बेकार बातें नहीं कहनी चाहिए.”

बीजेपी ने लगाया प्रियंका पर “तुष्टीकरण” का आरोप

भाजपा ने इस मौके का फायदा उठाते हुए उनकी आलोचना की और आरोप लगाया कि बैग पर लिखा हुआ यह शब्द भारत के हितों की बजाय फिलिस्तीन के प्रति उनके समर्थन को दर्शाता है. भाजपा सांसद मनोज तिवारी ने उन पर “तुष्टीकरण” का आरोप लगाया और कहा कि कांग्रेस पार्टी लोगों को उलझाकर वोट पाने के लिए अलग-अलग एजेंडे का इस्तेमाल करती है.

ये भी पढ़ें-Parliament session: कानून मंत्री ने लोकसभा में “एक राष्ट्र, एक चुनाव” विधेयक किया पेश, विपक्ष ने किया विरोध

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news