Friday, December 13, 2024

BJP on Tejashwi Yadav: बिहार हज भवन को बनाए अस्पताल-गिरिराज सिंह, ”वे फर्जी और दोगले लोग हैं-अश्विनी चौबे

राम मंदिर को लेकर बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव के बयान से बीजेपी खासी नाराज़ है. एक के बाद एक बीजेपी नेता तेजस्वी यादव के खिलाफ बयान दे रहे हैं और उन्हें दोगला और फर्जी बता रहे हैं. केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने तो ये तक मांग कर दी कि अगर तेजस्वी में दम है तो वो बिहार हज भवन को अस्पताल बना दें.

हज भवन को बनाए अस्पताल-गिरिराज सिंह

बेगुसराय में मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के राम मंदिर बयान पर कहा, “ये लोग तुष्टिकरण का राजनीति करते हैं. तुष्टिकरण की राजनीति करते-करते पीएम मोदी और बीजेपी को गाली देते हैं. हमें इनसे नसीहत नहीं चाहिए. ये भ्रम पैदा कर सकते हैं. ये देश और राज्य का हित नहीं कर सकते हैं…. मैंने उनसे आग्रह किया था कि आप बिहार के उपमुख्यमंत्री और स्वास्थ्य मंत्री भी हैं तो आप क्यों नहीं हज भवन को अस्पताल बना देते हैं?”

वे फर्जी और दोगले लोग हैं-अश्विनी चौबे

वहीं बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव के बयान पर केंद्रीय मंत्री अश्विनी कुमार चौबे ने भी कड़ी प्रतिक्रिया दी है. चौबे ने कहा, ”वे फर्जी और दोगले लोग हैं. वह अपने परिवार के साथ तिरूपति बालाजी मंदिर गए थे. वह वहां क्यों गए? INDI गठबंधन इससे चिढ़ गया है क्योंकि आज देश जाति और अन्य चीजों से ऊपर उठकर हम ‘सनातन’ संस्कृति की ओर बढ़ रहे हैं…राम राज्य की स्थापना हो रही है…”

तेजस्वी यादव ने क्या बयान दिया था

3 जनवरी को मधुबनी के झंझारपुर में आयोजित एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने कहा था, “प्रधानमंत्री राम मंदिर की बात कर रहे हैं. राम मंदिर के बहाने भाजपा पीएम मोदी की मार्केटिंग कर रही है. भगवान राम को मोदी जी की जरूरत है क्या..? डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने कहा कि भगवान राम चाहते तो हर जगह खुद नहीं बनवा लेते अपना महल , लेकिन मोदी जी इस तरह से दिखा रहे हैं कि राम भगवान को उन्होंने घर दे दिया. महल बनवा दिया, मंदिर बनवा दिया.”
तेजस्वी यादव ने लोगों से पूछा बीमार पड़ोगे तो अस्पताल जाओगे न? भूख लगेगी और मंदिर जाओगे तो खाना मिलेगा? वहां तो उल्टा दान मांग लेंगे आपसे. उपमुख्यमंत्री ने कहा कि हमारी लड़ाई मोदी जी से नहीं है और न ही अमित शाह से,हम लोग मुद्दों की लड़ाई लड़ना चाहते हैं. हम रोजगार की बात करते हैं. वे लोग अपनी करतूतों को छिपाने के लिए ED-CBI भेजते हैं. तेजस्वी यादव ने कहा कि भगवान तो यही चाहते हैं कि सब लोग खुश रहें, सुखी रहें, संपन्न रहें. तो सुखी संपन्न खुश तो तब होंगे जब लोगों को नौकरी मिलेगी, शिक्षा की व्यवस्था होगी, चिकित्सा की व्यवस्था होगी.

ये भी पढ़ें-Government Job To Player: मेडल लाओ, नौकरी पाओ योजना के तहत सीएम ने बांटे नियुक्ति पत्र, 80 खिलाड़ियों को मिली सरकारी नौकरी

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news